हरदा / मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार 2 से 11 अक्टूबर तक महिला एवं बालिका सशक्तिकरण जागरूकता के लिये ‘शक्ति अभिनंदन अभियान’ आयोजित किया जा रहा है। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री संजय त्रिपाठी ने बताया कि अभियान के तहत जिला स्तरीय कार्यक्रम 7 अक्टूबर सोमवार को 2 बजे से शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज हरदा में आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में बालिकाओं के प्रशिक्षण के लिए सशक्त वाहिनी पंजीयन किया जाएगा। इसके अलावा रोजगार व बिजनेस में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी विषय पर संवाद कार्यक्रम भी आयोजित होगा।
ब्रेकिंग