jhankar
ब्रेकिंग
खंडवा में नाबालिग लड़की का हाथ पकड़कर की छेड़छाड़, हिंदू जागरण मंच ने लगाए गंभीर आरोप बड़वानी : छात्रावास अधीक्षक के खिलाफ 40 बच्चे कलेक्टर से मिलने पैदल पहुंचे नीमच में ट्रेन के दो इंजन आपस में टकराने से हादसा, 3 कर्मचारी घायल इंदौर में मेट्रो प्रोजेक्ट को लेकर यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता सड़क पर उतरे, पानी की बौछार चलाकर खाली... छिंदवाड़ा में जबरन धर्म परिवर्तन की कोशिश पर 3 के खिलाफ FIR एक सैनिक की मौत के बाद थाई सेना ने कंबोडिया पर की एयर स्ट्राइक ऑस्ट्रिया की बर्फीली चोटी पर विंटर चाइल्ड की ठंड से मौत सप्ताह की शुरुआत में सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट शाकिब ने संन्यास का फैसला वापस लिया, खेलना चाहते हैं एक घरेलू सीरीज रूट के नाम दर्ज हुआ अनचाहा रिकार्ड, ऑस्ट्रेलिया में लगातार 16 वां टेस्ट हारे

सोने-चांदी की कीमतों में सुस्त शुरुआत के बाद तेजी

नई दिल्ली। सोने-चांदी के वायदा भाव में गुरुवार को कारोबार की शुरुआत सुस्त रही। हालांकि बाद में दोनों के भाव तेजी के साथ कारोबार करने लगे। घरेलू बाजार में सोने के वायदा भाव 1,20,700 रुपये, जबकि चांदी के भाव 1,47,600 रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी के वायदा भाव तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। सोने के वायदा भाव की शुरुआत नरमी के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने का बेंचमार्क दिसंबर कॉन्ट्रेक्ट 22 रुपये की गिरावट के साथ 1,20,500 रुपये के भाव पर खुला। पिछला बंद भाव 1,20,522 रुपये था। इस समय यह 165 रुपये की तेजी के साथ 1,20,687 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 1,20,714 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 1,20,500 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। सोने के वायदा भाव ने इस साल 1,31,699 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था। चांदी के वायदा भाव की शुरुआत सुस्त रही। एमसीएक्स पर चांदी का बेंचमार्क दिसंबर कॉन्ट्रेक्ट आज 361 रुपये की गिरावट के साथ 1,46,960 रुपये पर खुला।

- Install Android App -

पिछला बंद भाव 1,47,321 रुपये था। इस समय यह 277 रुपये की तेजी के साथ 1,47,598 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 1,47,640 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 1,46,658 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। चांदी के वायदा भाव ने इस साल 1,69,200 रुपये किलो के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया। वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में गुरुवार को सोने-चांदी के वायदा कारोबार की शुरुआत सुस्त रही। लेकिन बाद में दोनों के भाव चढ़ गए। कॉमेक्स पर सोना 3,992.40 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला बंद भाव 3,992.90 डॉलर प्रति औंस था। सोने के भाव ने इस साल 4,398 डॉलर के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया। कॉमेक्स पर चांदी के वायदा भाव 47.85 डॉलर के भाव पर खुले। पिछला बंद भाव 48.02 डॉलर था।