jhankar
ब्रेकिंग
खंडवा में नाबालिग लड़की का हाथ पकड़कर की छेड़छाड़, हिंदू जागरण मंच ने लगाए गंभीर आरोप बड़वानी : छात्रावास अधीक्षक के खिलाफ 40 बच्चे कलेक्टर से मिलने पैदल पहुंचे नीमच में ट्रेन के दो इंजन आपस में टकराने से हादसा, 3 कर्मचारी घायल इंदौर में मेट्रो प्रोजेक्ट को लेकर यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता सड़क पर उतरे, पानी की बौछार चलाकर खाली... छिंदवाड़ा में जबरन धर्म परिवर्तन की कोशिश पर 3 के खिलाफ FIR एक सैनिक की मौत के बाद थाई सेना ने कंबोडिया पर की एयर स्ट्राइक ऑस्ट्रिया की बर्फीली चोटी पर विंटर चाइल्ड की ठंड से मौत सप्ताह की शुरुआत में सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट शाकिब ने संन्यास का फैसला वापस लिया, खेलना चाहते हैं एक घरेलू सीरीज रूट के नाम दर्ज हुआ अनचाहा रिकार्ड, ऑस्ट्रेलिया में लगातार 16 वां टेस्ट हारे

सोने-चांदी की चमक फिर लौटी, कीमतों में जोरदार उछाल

नई दिल्ली। हफ्ते के पहले दिन सोमवार को सोने और चांदी की कीमतों में जोरदार तेजी देखने को मिली है। अंतरराष्ट्रीय बाजार से मिले सकारात्मक संकेतों और अमेरिका में दिसंबर महीने में एक और रेट कट की उम्मीद के चलते निवेशकों का रुझान फिर से कीमती धातुओं की ओर बढ़ा है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर 5 दिसंबर डिलीवरी वाला सोना सोमवार का शुरुआत में 1,427 रुपये की बढ़त के साथ 1,22,494 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर कारोबार कर रहा था। पिछले सत्र में यह 1,21,067 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था और सोमवार को 1,21,768 रुपए पर खुला। शुरुआती कारोबार में सोना 1,21,768 के न्यूनतम स्तर से चढ़कर 1,22,498 रुपए तक पहुंच गया। चांदी की कीमतों में भी बड़ी तेजी दर्ज की गई है। एमसीएक्स पर 5 दिसंबर डिलीवरी वाली चांदी 2,942 रुपए की उछाल के साथ 1,50,660 रुपए प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रही थी। पिछले सत्र में यह 1,47,728 रुपए पर बंद हुई थी और सोमवार को 1,49,540 रुपए पर खुली। शुरुआती कारोबार में चांदी का उच्चतम स्तर 1,50,799 रुपए प्रति किलोग्राम तक गया। अक्टूबर में सोने की कीमत ऑल-टाइम हाई पर पहुंचने के बाद गिरावट आई थी, लेकिन अब फिर तेजी लौटी है। अमेरिका की अर्थव्यवस्था में कमजोरी, जॉब मार्केट में गिरावट और लंबे शटडाउन के कारण उपभोक्ता भावनापर असर पड़ा है। इससे बाजार में यह उम्मीद बढ़ी है कि फेडरल रिज़र्व दिसंबर में ब्याज दरों में कटौती कर सकता है। यही वजह है कि निवेशक एक बार फिर सुरक्षित निवेश विकल्पों में सोना और चांदी की ओर लौट रहे हैं।