अनिल उपाध्याय खतेगांव
महान पार्शव गायक मुकेश एवं वैध लक्ष्मी नारायण परनामी की पुण्यतिथि पर सुनहरी यादें सदाबहार नगमो का कार्यक्रम जवाहर चौक चौपाटी पर आयोजित किया गया नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि भाजपा नेता नंदू चौधरी दिगंबर जैन समाज अध्यक्ष जम्मू सेठी भाजपा नगर अध्यक्ष सतीश मित्तल नगर कांग्रेस अध्यक्ष सुनील यादव स्वरांजलि ग्रुप अध्यक्ष अजय परनामी , संजय रेगे आदि ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया अतिथि नंदू चौधरी ने कहा कि मुकेश जी महान पार्श्व गायक थे जिन्होंने पूरी दुनिया में गाय की में अपना परचम फहराया दूसरे वैद्य लक्ष्मण जी परिणामी जिनेहने संगीत एवं नाट्य कला में योगदान के साथ-साथ ही समाज सेवा में भी पूरा-पूरा योगदान दिया दोनों को शत-शत नमन अतिथियों का स्वागत करते हुए स्वरांजलि ग्रुप अध्यक्ष अजय परनामी ने संस्था की गतिविधियों एवं कार्य योजना का विस्तार से वर्णन किया सर्वप्रथम जोत से जोत जलाते चलो प्रेम की गंगा बहlते चलो बेबी तन्वी प्रणामी ने मुकेश जी का भजन गाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
राजू साहू ने जाने चले जाते हैं कहां दुनिया से जाने वाले गीत को गाकर श्रद्धांजलि दी तो श्रीमती माधवी परनामी एवं अजय परनामी ने युगल गीत किसी राह में किसी मोड़ पर गाकर दाद बटोरी डॉ संतोष चावरे ने जुबाण पर दर्द भरी दास्तां चली आई।
अल्केश यादव टीटू ने जो तुमको हो पसंद नहीं बात करेंगे को अपने अंदाज में गlया सबको बहुत पसंद आया सदानंद जोशी ने किसी की मुस्कुराहटो पर हो निसार किसी का दर्द मिले तो ले उधlर गाकर महफिल लूट ली ओपी शर्मा ने संचालन के साथ-साथ ओहरे ताल मिले नदी के जल में गाकर श्रद्धांजलि दी बालकृष्ण जी यादव ने सुहानी चांदनी रातें मधुर गीत सुनाया मुकेश शर्मा ने ओ जाने वाले हो सके तो लौट के आना अपने अंदाज में गlया प्रवीण गंगराडे ने जीना यहां मरना यहां गाकर स्वरांजलि दीइसके अलावा मुकेश जी के सदाबहार नगमे और भी गुनगुनाए गए देर रात तक महफिल चली आभार अजय परनामी ने माना एवं संचालन ओ पी शर्मा ने किया।