हरदा: जिला जनसुनवाई में शहर के संजय वार्ड नं. 21 मेन रोड कोटक महिंद्रा बैंक की बाजु में नगर पालिका द्वारा बनी सड़क गली में है। उस। गली में एक शासकीय शिक्षक ने अवैध अतिक्रमण कर पक्का निर्माण कर लिया। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। शिकायत कर्ता ने बताया कि पूर्व में कई बार शिकायत की लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। आज जिला जनसुनवाई में कलेक्टर को शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है। उन्होंने कहा कि ये मामला जनहित का है। मोहल्ले के लोग परेशान है। और कभी भी विवाद की स्थिति बन सकती है। शिकायत कर्ताओं ने अवैध अतिक्रमण हटाकर रास्ता अतिक्रमण से मुक्त करने की मांग की है।
क्या है शिकायत आवेदन पत्र।
श्रीमान कलेक्टर महोदय
हरदा जिला हरदा म.प्र.
विषय : अवैध अतिक्रमण हटाने हेतु आवेदन देने के पश्चात कार्यवाही नहीं किये जान मात्
महोदय जी
निवेदन है कि संजय वार्ड नं. 21 मेन रोड कोटक महिंद्रा बैंक की बासन पालिका द्वारा बनी सडक गली है यहां पर शासकीय शिक्षक शाहिन खान द्वारा बह मकान बनाकर अवैधानिक रूप ३ फिट की सरकारी गली पर पूर्ण रूप से निकर अतिक्रमण किया जा रहा है जिसको लेकर हरदा मुख्य नगरपालिका अधिकारी एवं अनुविभागीय अधिकारी तथा नगरपालिका अध्यक्ष को पूर्व में मौखिक एवं लिखित सूचना पूर्व में दी गई है जिसमें आवेदन के साथ अतिक्रमण एवं नक्की की फोटो सलस्त किन्तु आज दिनांक तक किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गई है। माननीर महोदय से यह जानना चाहेगे कि शासन द्वारा ब्था गरिबों के मकान के अतिक्रमन पा तुरंत कार्यदाही की जाती है यह शासकीय कर्मचारी एवं रसूकदारों के मकानों पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। जिससे महां पर जर का माहौल बना हुआ यहां बजरंग मंदिर एवं दरगाह आने जाने का निस्तारी रास्ता है यहां अधिक अतिक्रमन बढ़ने के कारण ऐमरजेंसी केस में एम्बुलेंस के आने जाने का रास्ता एक नहीं दिलाय 8
आत महोदय से निवेदन है कि सड़क पर बने अतिक्रमण को जाल्द हटाने के निर्देश देने की कृपा करे। जिससे भविष्य में किसी भी प्रकार कि अनहोनी एवं धार्मिक विवाद उत्पन्न होने कि संभावना में बने।
आवेदक
समस्त पड़ोसी और मोहल्ले के लोग
नपा सीएमओ को पूर्व में की गई शिकायत
प्रति.
श्रीमान मुख्य नगरपालिका अधिकारी महोदय जी नगरपालिका परिषद हरदा जिला हरदा म.प्र.
विषय :-अवैध अतिक्रमण हटाने बावत्
महोदय जी,
निवेदन है कि संजय वार्ड नं. 21 मेन रोड कोटक महिंद्रा बैंक की बाजु में नगर पालिका द्वारा बनी सड़क गली में है जिसमें 90 वर्ष पूर्व से बने जर्जर मकान का निस्तार है जो चढ़ाव/जिना अतिक्रमण में बना है एवं इसी गली में आगे बनी नगर पालिका की सडक के निस्तार पर अवेध अतिक्रमण कर उसपे मकान बनाया गया है जो 8 फिट की सड़क पर पूर्ण रूप से अतिक्रमण कर लिया गया है और निरंतर उस सड़क निस्तारी को बंद करने का प्रयास किया जा रहा है एवं इसी सड़क के मोड़ पर पूर्व में बनी सड़क पर शौचालय बनाकर अतिक्रमण कर लिया गया है यह सड़क पर धार्मिक स्थल दरगाह एवं बजरंग मंदिर जाने का निस्तार अधिक उपयोगी है यह आम रास्ता है जिसमें लोग प्रतिदिन उपयोग करते है यह लगातार अतिक्रमण बड़ने से लोगों को समस्यायें उत्पन्न हो रही है तथा आवेदन के साथ अतिक्रमण कि फोटो एवं उस प्रापटी का नक्शा भी संलग्न किया है।
अतः महोदय से निवेदन है कि सड़क पर बने अतिक्रमण को जल्द हटाने कि कृपा करे। जिससे भविष्य में किसी भी प्रकार कि अनहोनी एवं धार्मिक विवाद उत्पन्नत होने कि संभावना न बने।