Guna News : नशेड़ी बेटे को घर में घुसने नही दिया तो बेटे ने पिता के विरुद्ध थानें में दर्ज कराई एफआईआर
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 गुना। जिले के आरोन थाना के गौड़ मोहल्लें में एक पिता ने नशे मे धुत्त अपने बेटे को घर में घुसने नही दिया। नशे की आदत से परेशान पिता ने उसे सबक सिखाने के चलते उसे घर में घुसने नही दिया तो नशेड़ी बेटे ने अपने पिता के विरुद्ध मारपीट का मामला दर्ज करा दिया। बताया जा रहा है कि गौड़ मौहल्ला निवासी शकील पुत्र सलीम शाह मंगलवार बुधवार की रात्रि करीब 12 बजे नशे मंे धुत्त होकर घर आया इस पर उसके सलीम शाह पिता सुभान शाह ने उसे घर में घुसने से इंकार कर दिया और दोनो में काफी देर तक बहसबाजी होती रही कतिथ तौर पिता ने बेटे की पिटाई कर दी। इस पर नशेड़ी बेटे ने अपने ही पिता के खिलाफ थानें में जाकर मामला दर्ज कराया। बेटे की शिकायत पर पुलिस ने पिता के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।