मकड़ाई एक्सप्रेस 24 ग्वालियर । कार और ट्रैक्टर की आमने सामने की जोरदार टक्कर में जिसमें कार चकनाचूर हो गई और कार चालक गंभीर रुप से घायल हो गया। घटना की जानकारी पुलिस को लगते ही मौके पर पहुंची। ग्राम गुलहारी के रहने वाले युवक सरदार काबिल सिंह पिता सददूर सिंह गांव के गंगाराम के साथ मामा मंगराम सरदार के घर गांव देवरी कला में अपनी स्विफ्ट डिजायर कार से आया हुआ था। शुक्रवार देर शाम करीब 8 बजे अपने घर कार से वापिस लौट रहा था। तभी पुलिस थाने के पास घाटमपुर के पास डबरा रोड पर आदिनाथ पैलेस के सामने डबरा की ओर से गांव बेला के लिए ट्रैक्टर चालक का अचानक ट्रैक्टर का अगला टायर फटने से संतुलन बिगड़ गया और स्विफ्ट डिजायर कार से जा टकराया जिससे चालक साइड का अगला हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया और कार चला रहा युवक काबिल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे डायल 100 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रेफर किया गया। पुलिस बल ने अपनी तत्परता का परिचय देते हुए मौके पर पहुंचकर घटना को अंजाम देने वाले ट्रैक्टर को जप्त करते हुए पुलिस थाने में लाकर रखते हुए हुई घटना की विवेचना शुरू की।
ब्रेकिंग