ब्रेकिंग
हंडिया : धार्मिक नगरी में हनुमान जन्मोत्सव की धूम:सुबह से मंदिरों में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब, मदर्स लेप स्कूल : मां की गोद स्कूल में लापरवाही , हद हो गई, मासूम बच्चे के ऊपर गिर गया फ़ंखा ! बच्चे ... धूमधाम से मनाया अंजनी पुत्र हनुमान का जन्मोत्सव, जगह जगह हुआ विशाल भंडारा श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर में धूमधाम से मना हनुमान जन्मोत्सव, भव्य शोभायात्रा निकाली गई विधायक डॉ. दोगने के प्रयासों से ग्राम रेलवां में विद्युत सब स्टेशन स्वीकृत क्षेत्रवासियों द्वारा किय... MP Board Result 2025 का Countdown शुरू! जानें कब आएगा 10वीं-12वीं का रिजल्ट, पासिंग मार्क्स, बोनस अं... MP Weather Alert: मध्य प्रदेश में मौसम का 'तूफानी' मिजाज! 30+ जिलों में आंधी-बारिश-ओलों का डबल अटैक,... उज्जैंन: बच्चे के मान के कार्यक्रम में डांस करते हुए अचानक गिरा युवक , हुई मौत !  मासूम बालिका के साथ दुष्कर्म एवं हत्या: न्यायालय ने महज 88 दिनों में सुनाई फांसी की सजा : न्यायाधीश ... पीथमपुर मे प्लास्टिक पाइप की फैक्ट्री में लगी भीषण आग:  आग बुझाने मे लगी फायर बिग्रेड की 12 दमकल

हंडिया। हैंडपंप का उपयोग आमजन कर रहे ओर मोटर आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए ग्राम। पंचायत ने लगाई । निजी स्वार्थ के लिए प्रशासन को गुमराह किया जा रहा है ।: दीपू खत्री

हंडिया : बस स्टेंड चौराहे पर लगे सार्वजनिक हैंडपैप पर दबंगों के द्वारा मोटर डाल कर कब्जा कर रखा है। होटलों के उपयोग में ले रहे हैं पानी। उक्त शीर्षक से एक बेब पोर्टल पर एक नए नवेले हंडिया के एक ज्ञानी ने एक खबर लगाई थी। खबर में किसी भी जिम्मेदार अधिकारी से न बात की गई और नहीं ग्राम पंचायत के जिम्मेदार सरपंच सचिव से। जबकि वास्तविकता ये है।

- Install Android App -

जिस मोटर को निजी बताया जा रहा है। दबंगों का कब्जा बताया जा रहा है। वो मोटर ग्राम पंचायत ने लगवाई है। ताकि आगजनी या कोई आपातकालीन घटना से समय रहते निपटा जा सके। जब उक्त खबर की सत्यता जानने का प्रयास हमारी टीम ने किया। तो पता चला कि उक्त हैंडपंप का उपयोग आमजन कर रहे है। मोटर लगी है लेकिन उसका उपयोग आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए किया जा सके। इसलिए ग्राम पंचायत ने स्वयं लगवाई है न कि किसी दबंग ने।

इस संबंध में होटल मालिक दीपू खत्री से जब चर्चा की गई तो। उन्होंने कहा कि निजी स्वार्थ के कारण बदनाम किया जा रहा है। हमारा परिवार शुरू से समाजसेवा में आगे रहा है। और हैंडपंप का उपयोग सभी लोग करते है। पानी के लिए कोई भी व्यक्ति यहां भटकता नहीं है।मोटर इमरजेंसी में लगवाई गई है।जिसकी देखरेख भी हम लोग करते है।अगर इसे भगवान भरोसे छोड़ देते तो लोग अब तक मोटर खराब कर देते या चोरी हो जाती। ये पंचायत और पीएचई की धरोहर है। हमने तो इसे संभाल कर रखा है। और हैंडपंप सार्वजनिक है सभी लोग उपयोग कर रहे है। झूठी  खबर लगाकर कुछ लोग शासन प्रशासन को गुमराह कर रहे है। और उनका निजी स्वार्थ छुपा हुआ है। उन्होंने कहा कि ईश्वर ऐसे लोगों को सद्बुद्धि दे। जो पत्रकारिता के पेशे को बदनाम कर रहे है।