हंडिया। हैंडपंप का उपयोग आमजन कर रहे ओर मोटर आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए ग्राम। पंचायत ने लगाई । निजी स्वार्थ के लिए प्रशासन को गुमराह किया जा रहा है ।: दीपू खत्री
हंडिया : बस स्टेंड चौराहे पर लगे सार्वजनिक हैंडपैप पर दबंगों के द्वारा मोटर डाल कर कब्जा कर रखा है। होटलों के उपयोग में ले रहे हैं पानी। उक्त शीर्षक से एक बेब पोर्टल पर एक नए नवेले हंडिया के एक ज्ञानी ने एक खबर लगाई थी। खबर में किसी भी जिम्मेदार अधिकारी से न बात की गई और नहीं ग्राम पंचायत के जिम्मेदार सरपंच सचिव से। जबकि वास्तविकता ये है।
जिस मोटर को निजी बताया जा रहा है। दबंगों का कब्जा बताया जा रहा है। वो मोटर ग्राम पंचायत ने लगवाई है। ताकि आगजनी या कोई आपातकालीन घटना से समय रहते निपटा जा सके। जब उक्त खबर की सत्यता जानने का प्रयास हमारी टीम ने किया। तो पता चला कि उक्त हैंडपंप का उपयोग आमजन कर रहे है। मोटर लगी है लेकिन उसका उपयोग आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए किया जा सके। इसलिए ग्राम पंचायत ने स्वयं लगवाई है न कि किसी दबंग ने।
इस संबंध में होटल मालिक दीपू खत्री से जब चर्चा की गई तो। उन्होंने कहा कि निजी स्वार्थ के कारण बदनाम किया जा रहा है। हमारा परिवार शुरू से समाजसेवा में आगे रहा है। और हैंडपंप का उपयोग सभी लोग करते है। पानी के लिए कोई भी व्यक्ति यहां भटकता नहीं है।मोटर इमरजेंसी में लगवाई गई है।जिसकी देखरेख भी हम लोग करते है।अगर इसे भगवान भरोसे छोड़ देते तो लोग अब तक मोटर खराब कर देते या चोरी हो जाती। ये पंचायत और पीएचई की धरोहर है। हमने तो इसे संभाल कर रखा है। और हैंडपंप सार्वजनिक है सभी लोग उपयोग कर रहे है। झूठी खबर लगाकर कुछ लोग शासन प्रशासन को गुमराह कर रहे है। और उनका निजी स्वार्थ छुपा हुआ है। उन्होंने कहा कि ईश्वर ऐसे लोगों को सद्बुद्धि दे। जो पत्रकारिता के पेशे को बदनाम कर रहे है।