हरदा। जिले की हंडिया तहसील अंतर्गत आने वाले नर्मदा नदी के बैक वाटर क्षेत्र के डूब ग्राम भैंसवाड़ा में पदस्थ वन रक्षक राहुल गौर पिता रामचंद्र गौर की पानी में डूबने से मृत्यु हो गई।
ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी। उसके बाद फॉरेस्ट विभाग के लोगो ने शव निकाल पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय लेकर आये।
इधर अस्पताल चौकी ने मर्ग कायम कर विवेचना में जुट गई।हंडिया पुलिस भी घटनास्थल पहुंची थी। पुलिस ने मौका पंचनामा बनाया। ओर परिजनो को सूचना दी
मिली जानकारी के अनुसार राहुल गौर एन एच डि सी अंतर्गत डूब में आने वाले क्षेत्र भैसवाड़ा में वनरक्षक के रूप में पदस्थ है। ड्यूटी करने कल भैंसवाड़ा पहुंचे थे। आज संभवतः प्रातःकाल भैंसवाड़ा मंदिर के समीप नाले में नहाते समय गहराई में जाने से डूब गया। जानकारी लगने पर ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी। मृतक के परिवार जनों का रो रोकर बुरा हाल है।