हंडिया।शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हंडिया में दूर दराज गांवों से कक्षा नवमी में पढ़ने आने वाले 35 छात्र एवं 46 छात्राओं को वरिष्ट समाजसेवी अवंतिका प्रसाद तिवारी,विधायक प्रतिनिधि अरुण तिवारी,जनपद सदस्य मंजू प्रभुदयाल धनगर व प्राचार्य सीमा ओंनकर शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष आरती चंदेल, द्वारा 81 साइकिलों का वितरण किया गया। साइकिल पाकर छात्रों के चेहरे पर काफी खुशी नजर आई।चौकी निवासी छात्र मुकेश कुमार ने कहा कि साइकिल मिल जाने से अब हमें 5 किलोमीटर पैदल आना जाना नहीं पड़ेगा जिससे हमें समय की भी खांसी बचत होगी।
ब्रेकिंग