ब्रेकिंग
लाडली बहना योजना में बड़ा बदलाव, अब 'डबल लाभ' लेने वालों को सिर्फ 500 रुपये ही मिलेंगे Aaj ka rashifal: आज दिनांक 22 मार्च 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे अकेलेपन में उपजा आत्मा का संगीत - मीराबाई और कबीर का अद्वितीय सत्य: राकेश यादव की कलम से हॉस्टल की चौथी मंजिल से कूदा छात्र हुई मौत:  मृतक छात्र ने सुसाईड नोट मे माता पिता और दोस्त से मांग... संभागायुक्त श्री तिवारी ने कलेक्ट्रेट का निरीक्षण किया, शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने पर तीन अधिका... खुशखबरी! MP में गेहूं बेचने के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानिए आपके जिले में कितने किसानों ने कराया! Mp ... हरदा: कलेक्टर ने एक आरोपी को जिला बदर करने के आदेश जारी अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना: खुशखबरी! MP सरकार दे रही है अंतरजातीय विवाह करने पर 2 लाख रुपये, ऐ... हरदा: समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिये 31 मार्च तक पंजीयन कराएं हरदा: जनकल्याणकारी योजनाओं में शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य अनुसार प्रकरण स्वीकृत करें: कलेक्टर श्री...

Harda: इंदौर बैतूल नेशनल हाईवे: फोर लेन निर्माण एजेंसी की लापरवाही, हर दिन हो रही वाहन दुर्घटना ! घंटों लगा रहता है जाम! एम्बुलेंस वाहनो के भी थम जाते है पहिए

दो दिन पहले दो वाहनों की हुई भिड़त, दो घायल, घंटों लगा रहा जाम

मकड़ाई एक्सप्रेस हरदा। हरदा से हंडिया तक का नेशनल हाईवे कई जगह बदहाल खस्ताहाल स्थिति में है। हाईवे निर्माण कंपनी और एनएच एआई के जिम्मेदारों की लापरवाही और अनदेखी के चलते आए दिन  वाहन दुर्घटनाएं हो रही लोग घायल हो रहे। वाहन हादसों में कई लोगो की मौत भी हो चुकी। उक्त आरोप लगाते हुए जिला कांग्रेस कमेटी हरदा के प्रवक्ता एडवोकेट गगन अग्रवाल ने लगते हुए बताया कि विगत लंबे समय से हरदा के पिड़गांव से देवास जिले के ननासा तक निर्माणाधीन नेशनल हाईवे का निर्माण कर रही कंपनी के द्वारा हरदा से हंडिया तक बेहद ही धीमी गति से निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिसके चलते बरसात के मौसम में आवागमन करने वाले निजी वाहनों एवं बस में सफर करने वाले यात्रियों तथा माल वाहन के चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गत दिनों जिला जेल के पास जो कार दुर्घटना ग्रस्त हुई थी जिसमें एक युवक की जान चली गई और कुछ अभी भी गंभीर रूप से घायल है ।

उक्त दुर्घटना भी निर्माण कंपनी और एन एच ए आई की लापरवाही के चलते हुई थी क्योंकि दुर्घटना की दिनांक दुर्घटना स्थल पर आगे रास्ता नहीं होने के बाद भी रोड पर न ही कोई संकेतक लगाए गए थे। न ही रोड को बंद किया गया था। जिसके चलते तेज गति से उक्त कार गफलत के चलते रोड से नीचे गड्डे में गिर गई। निर्माणाधीन नेशनल हाईवे काफी दयनीय एवं खस्ता हालत में होकर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हाईवे के बाजू में बनाया गया वैकल्पिक सिंगल लेन भी निर्माण कंपनी के लापरवाही के कारण आवागमन लायक नहीं बची है ।

- Install Android App -

उक्त सड़क पर हरदा से हंडिया के बीच रोज घंटो जाम लगना आम बात हो गई है।

मगर इन सब परेशानियां से एन एच ए आई के अधिकारियों, निर्माण कंपनी और जिला प्रशासन को शायद कोई लेना-देना नहीं है आगामी दिनों रक्षाबंधन का त्यौहार है इस दौरान बड़ी संख्या में हरदा इंदौर के बीच बसों और निजी वाहनों से लोग त्यौहार मनाने अपने अपने घर आना जाना करेंगे और यदि उक्त सड़क की हालात इसी प्रकार रही तो निश्चित ही आम जनता को और भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है तथा उक्त खराब सड़क पर किसी भी दिन किसी बड़ी अनहोनी या दुर्घटना की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।

इसलिए जिला प्रवक्ता गगन अग्रवाल ने प्रशासन से मांग की है कि आम नागरिकों की परेशानियों को देखते हुए नेशनल हाईवे को शीघ्र ही दुरुस्त किया जाए तथा निर्माण में लापरवाही करने वालों पर उचित कार्यवाही की जावे।