ब्रेकिंग
Aaj Ka Rashifal | राशिफल दिनांक 27 जुलाई 2024 | जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे Khirkiya News: ग्राम पोखरनी में आवारा कुत्तों की तादात बढ़ने से ग्रामीणों में भय का माहौल बाइक सवार ... Bhopal News: श्री प्रभात झा ने आदर्श जीवन जिया, वरिष्ठ नेता, लेखक और विचारक श्री प्रभात झा के निधन प... Harda Big News: हंडिया पुलिस को मिली सफलता गुम नाबालिक बालिका को इंदौर से किया दस्तयाब परीजनों के सु... Harda News: शासकीय कन्या शाला हरदा को नहीं बनाया जावे सी.एम. राईज स्कूल विधायक डॉ. दोगने Harda News: टिमरनी में जन्म मृत्यु पंजीयन के संबंध में प्रशिक्षण सम्पन्न Harda News: कृषि कार्य के दौरान मृत्यु होने पर किसान को 4 लाख रू. की मदद स्वीकृत Harda News: स्वामी विवेकानन्द महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति की बैठक सम्पन्न Harda News: पॉलिटेक्निक कॉलेज की जनभागीदारी समिति की बैठक सम्पन्न Harda News: कलेक्टर श्री सिंह ने मूंग उपार्जन केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया

Harda: कलेक्टर श्री सिंह ने नहरों से सिंचाई कार्य का निरीक्षण किया, सिंचाई में बाधक बनने वाले हेडअप तत्काल हटाने के निर्देश दिए

Harda:कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने रविवार को जिले के विभिन्न ग्रामों का दौरा कर नहरों के माध्यम से सिंचाई कार्य का जायजा लिया। उन्होंने इस दौरान अजनई माइनर नहर , गोदड़ी, बाजानिया, रूंदलाय, माथनी, करताना, गुरदिया नहर के आसपास के क्षेत्र का भ्रमण किया।

भ्रमण के दौरान पाया गया कि कई किसान नहर के पानी में हेडअप लगाकर सिंचाई में बाधा उत्पन्न कर रहे थे। कलेक्टर श्री सिंह ने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए की नहरों में जहां भी हेडअप लगाए गए हैं, उन्हें तत्काल हटाया जाए।
कलेक्टर श्री सिंह ने अजनई माइनर नहर के प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी श्री सुनील सोलंकी द्वारा गत एक माह में किए गए दोरों की जानकारी उपलब्ध कराने के लिए कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग से कहा।

उन्होंने ग्राम बाबड़िया माचक उपनहर का निरीक्षण भी किया।
कलेक्टर श्री सिंह ने रोलगांव माइनर नहर से की जा रही सिंचाई का कार्य भी देखा। उन्होंने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह नहरों के आसपास के क्षेत्र की लगातार मॉनिटरिंग करें, और सिंचाई कार्य में बाधा उत्पन्न करने वाले शरारती तत्वों के विरुद्ध कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान यदि कहीं नहरों में हेडअप देखने में आए तो उन्हें तत्काल हटाया जाए।

कलेक्टर श्री सिंह ने उपस्थित तहसीलदार को निर्देश दिए की वे भी स्वयं नहरों के आसपास के ग्रामों का दौरा करें, और अपने अधीनस्थ पटवारियों को भी जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के साथ नहरों से सिंचाई कार्य की मॉनिटरिंग के दौरान साथ रहने के लिए निर्देश दें ताकि नहर के अंतिम छोर के किसानों के खेत तक नहर के माध्यम से सिंचाई के लिए पानी पहुंच सके । भ्रमण के दौरान करताना क्षेत्र के पटवारी अनुपस्थित थे, जिस पर कलेक्टर श्री सिंह ने तहसीलदार को पटवारी के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस दौरान कार्यपालन यंत्री जल संसाधन श्री डी के सिंह ने बताया कि ओसरा बंदी कार्यक्रम लागू कर सिंचाई की व्यवस्था की जा रही है, और अंतिम छोर के खेत तक पानी पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है।

- Install Android App -

Don`t copy text!