हरदा। पुलिस मुख्यालाय भोपाल के आदेश के पालन में जिला हरदा में पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे के निर्देशन में जिला हरदा के समस्त थानों में दिनांक 15.06.2023 की मध्य रात्री को कॉम्बिग गस्त की गई।
जिसमें आपराधिक मामलों में फरार आरोपीयों , स्थाई वारन्टीयों, जिला बदर गुंडा बदमाशों की चेकिंग कर धरपकड़ की गई , कॉम्बिंग गस्त कै दौरान जिले समस्त थानों एवं पुलिस लाईन के बल को एकत्रित कर टीमों का गठन कर प्रत्येक थाने के अलग अलग क्षेत्रों में रवाना किया गया । कॉम्बिंग गस्त कर रही टीमों में कुल स्थाई वारंटी , गिरफ्तारी वारनंटी , जिला बदर को गिरफ्तार किया गया जिन्हे माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया गया ।
कोतवाली थाने में 03 स्थाई वांरटी , 09 गिरफ्तारी वारंट , सिविल लाईन थाना में 01 स्थाई वांरटी एवं 07 गिरफ्तारी वारंट , रहटगाँव थाना में 01 स्थाई वारन्ट एवं 04 गिरफ्तारी वारंट हंडिया में 01स्थाई वारंट एवं 04 गिरफ्तारी वारंट थाना टिमरनी में 08 गिरफ्तारी वारंट ,थाना सिराली में 04 स्थाई वारंट एवं 02 गिरफ्तारी वारंट एवं थाना छीपाबड़ में 01 स्थाई वारंट एवं 02गिरफ्तारी वारंट तामिल किये गये । इस प्रकार जिला पुलिस बल द्वारा एक ही रात में कॉम्बिंग गस्त करते हुये धरपकड़ कर जिले के कुल 11 स्थाई वारंटी जो कई दिनों से फरार थे एवं आपराधिक मामलों में 36 गिरफ्तारी वारंटीयों को पकड कर न्यायालय पेश किया गया ।