हरदा।गौर परिवार दुलिया में सात दिवसीय संगीतमय शिव महापुराण कथा का शुभारंभ पंडित श्याम मनावत के मुखारविंद से विशाल कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ। कलश यात्रा में सैकड़ों श्रद्धालु सम्मिलित हुए ।
चौक चौराहों पर फूलों से वर्षा कर ग्रामीणों ने जगह जगह किया स्वागत सत्कार कलशयात्रा के समापन के बाद कथास्थल पर पहुंच कर पंडित श्याम जी मनावत द्वारा प्रथम दिवस शिवमहापुराण की शुरुआत की जिसमें भगवान भोलेनाथ की महिमा सुनाई शिवपुराण सुनने आए बाहर के मेहमानों रूपी यजमानों का आयोजन में आयोजकों द्वारा तिलक लगाकर सम्मान किया कथा के अंत में आरती पुष्पांजलि के बाद प्रसाद वितरण किया गया