jhankar
ब्रेकिंग
हरदा न्यूज़ :विधायक डॉ. दोगने ने अपने 02 वर्ष के कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों को रखा प्रेस वार्त... Big news सिवनी मालवा: अलग अलग तीन सड़क हादसो में तीन युवकों की मौत ,पुलिस जांच में जुटी इंदौर वोटर लिस्ट में हज़ारों नाम बिना पते के दर्ज, मंत्री विजयवर्गीय का क्षेत्र भी शामिल मंडला में जीआई तार से लदा ट्रक जलकर हुआ खाक हरदा न्यूज़ :तापमान में आई गिरावट के कारण अब प्रातः 9 बजे से लगेंगे जिले के स्कूल हरदा न्यूज़ :न्यायोत्सव’’ का अंतिम दिन- बाल दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन, विद्यार... हरदा न्यूज़ :कमिश्नर एवं कलेक्टर ने कृषि उपज मंडी हरदा का किया निरीक्षण हरदा न्यूज़ :कमिश्नर श्री तिवारी ने ग्राम नांदवा नल जल योजना की विस्तार से समीक्षा की सोने के भाव में 194 रुपए और चांदी में 555 रुपए की तेजी पूरे दिन गिरावट में रहने के बाद 12 मिनट में 592 अंक चढ़ा सेंसेक्स

Harda: बेटी ने किया पिता का अंतिम संस्कार छीपानेर के शोभाराम के नहीं थे पुत्र

तीनों बेटी सुनीता-विनोद, नर्मदी-रामचरण और कृपा-शुभम ने कांधा देकर पिता की पार्थिव देह को मुक्तिधाम पहुंचाया।

हरदा। अब समाज की बेटियां हर वह कार्य करने आगे आ रही हैं जो कभी बेटों के हक में माना जाता रहा है। जिले के ग्राम छोटी छीपानेर निवासी को जिंदगी भर शायद ग़म रहा होगा कि पुत्र न होने से उनका अंतिम संस्कार कौन करेगा। मगर उनकी तीनों बेटियों ने आगे आकर पुत्री के साथ पुत्र का कर्त्तव्य भी निभाकर समाज में विरली मिसाल पेश की।

- Install Android App -

जानकारी के अनुसार पुत्र विहीन रहे छोटी छीपानेर के निवासी शोभाराम पटेल का विगत दिवस 75 वर्ष की आयु में देवलोक गमन हो गया।

मगर उनकी तीनों बेटी सुनीता-विनोद, नर्मदी-रामचरण और कृपा-शुभम ने कांधा देकर पिता की पार्थिव देह को मुक्तिधाम पहुंचाया। यहां भी इन बहनों ने मुखाग्नि देकर अग्निदाह संस्कार संपन्न कराया। यह जानकारी जांगड़ा समाज के पूर्व जिलाध्यक्ष रामविलास वकोरिया ने दी। उन्होंने कहा कि इन बेटियों ने बेटे का फर्ज निभाकर अपने दिवंगत पिता का मान बढ़ाया। उनकी हिम्मत और कर्त्तव्यनिष्ठा को देखकर समाज के लोग अभिभूत हुए हैं। ऐसी बेटियां नसीबों से मिलती हैं।