Harda: म.प्र. शासन ने न्यायालय में दिया जवाब कमल पटेल का परिवार आपराधिक गतिविधि में लिप्त – सुरेंद्र जैन
हरदा : भाजयुमो द्वारा सुरेंद्र जैन की निर्वाचन आयोग से शिकायत करने के बाद जवाब के लिए बुलाये जाने पर जैन ने कहा कि कमल पटेल द्वारा ग्रीन ट्रिब्यूनल में दायर याचिका मामले में मप्र शासन ने स्वयं न्यायालय में दिए जवाब में लिखा है कि कमल पटेल व उनका परिवार आपराधिक गतिविधि में लिप्त है। शासन ने पटेल परिवार के विरुद्ध प्रकरण की सूची भी न्यायालय में प्रस्तुत की है।
सुरेंद्र जैन ने कहा कि मेरे द्वारा छिपावड़ सभा मे कमल पटेल को बाहुबली कहा जाने की पुष्टि मप्र शासन स्वयं न्यायालय में प्रस्तुत जवाब में कर रहा है।इधर, कांग्रेसियों ने सुरेंद्र जैन को पूरा समर्थन देते हुए उनके साथ खड़े होने की बात कही। मालूम हो, सुरेंद्र जैन को भाजपा से 6 साल के लिए निष्कासित किया गया है। हालांकि वे पहले ही कांग्रेस पार्टी का दामन संभाल चुके थे।
भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष विजय जेवल्या एवं भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष एवं कांग्रेस नेता सुरेन्द्र जैन की पुलिस थाना हरदा एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को शिकायत की गई थी। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जैन को बयान हेतु एसपी ऑफिस बुलाया। जैन द्वारा पुलिस अधीक्षक हरदा के कार्यालय में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष हेमन्त टाले, कांग्रेस नेता अनिल बंसल एवं जिला कांग्रेस प्रवक्ता आदित्य गार्गव के साथ जाकर अपना बयान दर्ज कराए।
क्या है प्रेस नोट –
इस आशय की जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से देते हुए जिला कांग्रेस प्रवक्ता आदित्य गार्गव ने प्रशासन पर एकतरफा कार्यवाही करते हुए भाजपा के दवाब में कार्य करने का आरोप लगाया है, कांग्रेस नेताओं ने कहॉ कि भाजपा नेताओं द्वारा खुलेआम जिले में आचार संहिता का उल्लंघन किया जा रहा है एवं खिरकिया तहसील के ग्राम दामोदरपुरा में भाजपा मण्डल अध्यक्ष के भाई के द्वारा उतराई जा रही अवैध शराब की शिकायत पर प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नही की गई वहीं भाजपा के दवाब में मात्र एक दिन में ही कांग्रेस नेता को वयान के लिए बुला लिया गया।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अपने वयान देने के पश्चात श्री सुरेन्द्र जैन द्वारा पत्रकारों से चर्चा करते हुए मध्य प्रदेश ग्रीन ट्रिव्यूनल के समक्ष कमल पटेल द्वारा पेश की गई याचिका पर मध्यप्रदेश शासन की ओर से दिये गये जवाब की प्रतियां बताते हुए कहा कि मेरे द्वारा जनसभा में लगाये गये आरोप की पुष्टि इसी बात से हो जाती है कि शासन द्वारा न्यायालय के समक्ष पेश इस जवाब में ही स्पष्ट लिखा गया है कि कमल पटेल एवं उनका परिवार अपराधिक गतिविधियों मे लिप्त है एवं इस जवाब के साथ पटेल परिवार के विरूद्ध दर्ज मुकदमें की सूची शासन ने ही पेश की है | जैन ने कहा कि मंत्री कमल पटेल के बाहुबली एवं आपराधिक चरित्र का होने का प्रमाण स्वयं शासन ने ही दे दिया है।
हम खड़े हैं सुरेंद्र जैन के साथ –
अपनी प्रेस विज्ञप्ति में जिला कांग्रेस प्रवक्ता ने यह भी बताया कि प्रशासन द्वारा कांग्रेस नेता श्री सुरेन्द्र जैन पर दबाव बनाने के इस प्रयास की हरदा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी श्री आर.के. दोगने जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री ओम पटेल, जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष श्री लक्ष्मीनारायण पटेल सहित जिला कार्यकारी अध्यक्ष श्री बद्री पटेल एवं अन्य कांग्रेस नेताओं ने आलोचना की है । साथ ही यह कहा कि कांग्रेस का हर कार्यकर्ता पूर्ण रूप से सुरेंद्र जैन के साथ है।