ब्रेकिंग
मप्र विधानसभा में बिल पास : महिलाएं अब रात में भी काम कर सकेंगी इंदौर में धूमधाम से मनी नागपंचमी, पारंपरिक दंगल और बांबी पूजन में उमड़ी भीड़ आपरेशन सिंदूर से आतंकवादियों के आका समझ गये हैं कि हमला किया तो मिलेगा करारा जवाब : मोदी पांचवें टेस्ट से पहले गंभीर और ग्राउंड्समैन के बीच हुई तीखी नोकझोंक अमित शाह को पहलगाम में सुरक्षा चूक' की जिम्मेदारी लेनी चाहिए: खरगे सोना 200 रुपये टूटा, चांदी 1.13 लाख रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर प्रियंका गांधी ने सरकार को घेरा और बोलीं- मेरी मां के आंसू तक गिना दिए ऑस्ट्रेलिया ने कैरेबियाई दौरे पर सभी प्रारूपों में 8-0 से क्लीन स्वीप किया गुलाबी गेंद से एशेज टेस्ट से पहले इंग्लैंड का सामना प्रधानमंत्री एकादश से होगा वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंची सिवर-ब्रंट

Harda: रोजगार सहायक सचिव को तीन माह से नहीं मिला वेतन, आर्थिक संकट से जूझ रहा उनका परिवार 

हरदा। हरदा जिले में ग्राम पंचायत में पदस्थ ग्राम रोजगार सहायक सचिव पिछले तीन माह से वेतन नहीं मिलने से परेशान है। उनके परिवार को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। चुनाव के समय में भी कई रोजगार सचिव ने बीएलओ का काम किया। तो हमेशा ग्राम पंचायत में जाकर अपनी ड्यूटी और समय समय पर अन्य विभागीय बैठको में उपस्थित रहते है।  पंचायत में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। इन छोटे कर्मचारियों के साथ हमेशा सरकार और प्रशासन का व्यवहार ऐसा क्यों रहता है। यह समझ से परे है।

- Install Android App -

इन लोगो के परिवार का भरण पोषण केसे होता होगा। ये प्रशासन के आला अधिकारियों को भी सोचना चाहिए। बहरहाल पिछले तीन माह से हरदा जिले में रोजगार सहायक सचिव को वेतन नहीं मिला है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है की शीघ्र ही वेतन दिया जाए।