HARDA : शनिवार को आरटीओ अधिकारी ने समस्त विभाग के साथ आजादी की 77वी वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव के तहत मेरी माटी मेरा देश का संदेश देते हुए हरदा जिले की विभिन्न मार्गो पर जाने वाली बसों एवं बस स्टैंड पर खड़ी बसों पर ‘ मेरी माटी मेरा देश ‘ वर्णित स्टीकर एवं फ्लेक्स चस्पा कर अभियान चलाया ! जिससे आजादी में शामिल शहीदों के प्रति लोगो में देश भक्ति का संदेश पहुंचे, इसी के साथ साथ आरटीओ कार्यालय में भी इस अभियान के तहत आजादी के पर्व के रूप में फ्लेक्स व स्टीकर लगाकर मनाया गया, इस अभियान में आरटीओ अधिकारी श्रीमति निशा चौहान के साथ समस्त विभागीय बाबू, कर्मचारी, एवं जांच दल शामिल रहा.!
ब्रेकिंग