Harda: चाचा भतीजे की चुनावी जुबानी जंग, में मर्यादा हो गई तार – तार डीएनए तक की हो गई बात, भाषण देते देते धमकी भरे अमर्यादित शब्दो में भड़के संजय शाह चुनाव जीतने के बाद किसी को नहीं बख्शेंगे ! देखे विडियो –
विधानसभा क्षेत्र के टिमरनी सिराली में बोले भाजपा प्रत्याशी संजय शाह –
हरदा : मतदान की तारीख के नजदीक आते ही चुनावी आमसभा में चाचा भतीजे की जुबानी जंग इतनी बढ़ गयी कि डीएनए टेस्ट तक बात चली गयी। यही नहीं संजय शाह ने चुनाव जीतने के पहले अमर्यादित तरीके से विरोधियों को धमकी भी दे डाली।
अब कथनी और करनी का फर्क तो चुनाव परिणाम के बाद ही सामने आएगा।
◆ डीएनए पर सवाल-
भाजपा प्रत्याशी संजय शाह ने आम सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मेरा भतीजा कांग्रेस का प्रत्याशी है और वही मुझे नकली आदिवासी और नकली बीज की पैदाइश होने की बात करता है ।मेरे ही डीएनए टेस्ट की बात करते हैं तो वह कौन सा असली आदिवासी होगा ।
और उसका कौन सा डीएनए अलग है जब एक ही परिवार के लोग हैं तो डीएनए कहां से अलग हो गया। और मेरे बीज को मेरे खानदान बाप दादाओ को ललकारा जा रहा है क्या उसका बीज ऐसा होगा गाजर घास की तरह जो जगह-जगह गाजर घास की तरह उग रहा है।
एक और बात कहता है वो बहुत पैसा कमाया बहुत पैसा कमाया अरे तो तू क्या पैसा कमाना चाहता है यहां राजनीति में आकर तू भी पैसा कमाना चाहता है क्या एक ही बात कहता है मुझे विधायक बना दो तुमने तो बहुत पैसा कमा लिया मुझे विधायक बना दो उसने तो पैसा कमा लिया अरे तो भैया तू क्या राजनीति में पैसा कमाने के लिए आना चाहता है की सेवा करना चाहता है । मतलब ऐसे ऐसे नेता है कि आप हंसोगे ।
और जिस पार्टी का दामन थामा है वह ऊपर से नीचे तक एक जैसी है यार कल वह जाने अनजाने में विधायक को जीतने के लिए बोल गया वह । लोग कहते हैं कि जीभ पर 24 घंटे में एक बार सरस्वती जी विराजमान होती है । और सभी को धन्यवाद देता हूं मैं इस मंच से कि आपकी जीभ पर भी सरस्वती जी विराजमान थी और आपने संजय शाह को आशीर्वाद देकर रखा है इस प्रदेश में ऐसे विधानसभा में इस क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी का परचम फिर से लहराएगा शायद आप यही देखना चाहते हैं ।आपको इस मंच से हमारी ओर से बहुत-बहुत साधुवाद आप के लिए । आप और हम सब मिलकर इस छोटे पप्पू को जो की हम सत्ता में हैं हम विधायक हैं हमारी सरकार हैं कहीं डीपी जलती है हो सकता है एक-दो दिन लेट हो जाते हैं और उसे जैसे ही मालूम पड़ता है कि कल लगने वाली है तो कल जाकर खड़ा हो जाता है मैंने करवाई है अरे तो हम क्या गांव गए । तुम्हारे आगे भी नहीं कर पाएंगे भारतीय जनता पार्टी की सरकार है तुम्हारी इतनी चलती तो घर से लगाओ ना जाकर तुम्हारे पास इतना दम है तो घर से लगा दो काहे को रास्ता देखते हो कि दूसरे दिन आएगी तो हम जाएंगे उसके लोग वही कर रहे हैं आजकल कहीं डीपी लगना हो कहीं नाली बनना हो रोड बनना हो तो पहुंच जाते हैं हमने कराया भैया यह हमारे भैया ने कराया ।
◆ नाली का भूमि पूजन –
एक समय 15 महीने की सरकार थी मैंने गंगा भैया के घर के सामने देखा था नाली का भूमि पूजन कर रहा था वहां कुछ मिला ही नहीं था उसको 100 मीटर नाली की थी 50 मीटर नाली का भूमि पूजन कर रहा था मैंने आज तक नहीं किया भैया नाली का भूमि पूजन मैंने नाली का पूजन नहीं किया मैंने बड़े-बड़े कामों का भूमि पूजन किया क्योंकि आपने उसे योग्य बनाया था । और वह इस योग्य था नाली का भूमि पूजन करने गया था।
और आगे भी करता रहेगा । सरपंच पंच एक दो हो वहां नाली का भूमि पूजन करने चले जाएं और
◆ उंगली……….तो डंडा……..
इस मंच के माध्यम से उनको भी जताना चाहता हूं अगर किसी ने चुनाव जीतने के बाद कांग्रेसियों ने किसी कांग्रेस के समर्थन करने वाले सरपंच सचिव ने अगर उसको और पनाह दी तो मुझसे ज्यादा बुरा कोई नहीं होगा । मैं आज बोल रहा हूं मैं चुनाव लड़ रहा हूं मैं आपसे वोट मांग रहा हूं यह शब्द मुझे शोभा नहीं देते लेकिन मैं जताना चाहता हूं चाहे वह कोई भी हो । चाहै इस क्षेत्र की मंशा रखता हो इस क्षेत्र को खराब करने की मंशा रखता हो वह किसी भी जाति का हो वह किसी भी धर्म विशेष से आता हो चाहे मेरा हो चाहे पराया हो मैं किसी को बख्शने वाला नहीं किसी को छोड़ने वाला नहीं । आप भूल जाना कि आप किसी को उंगली करोगे और वह आपको डंडा नहीं करेगा यह भूल जाना आज के बाद यह छोड़ देना कि हमने उंगली करी और उसने कुछ जवाब नहीं दिया आपका प्रतिकार और आवाज और बराबर टकरा के आएगी ।
आवाज और बराबर टकरा के आएगी ।