ब्रेकिंग
कलेक्टर श्री जैन ने ग्रामीण क्षेत्र अबगांवखुर्द, भुन्नास व बागरूल का किया भ्रमण स्कूल, आंगनवाड़ी भवन,... बीजेपी की अधिकृत फेसबुक आईडी से खेला जा रहा पूर्व मंत्री कमल पटेल की तस्वीर वाली पोस्ट का लुका छिपी ... मध्य प्रदेश के 17 जिलों में बहुत भारी बारिश का अलर्ट!  मुरैना ग्वालियर टीकमगढ़ में बाढ़ जैसे हालात ... MP BIG NEWS: महिला सरपंच मंजु यादव के घर से 40 तोला सोना 1 करोड़ नगदी की डकैती मध्‍य प्रदेश भाजपा के नए अध्यक्ष बने हेमंत खंडेलवाल Aaj ka rashifal: आज दिनांक 2 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे एक अद्ना सा चूहा क्या कर सकता है।चूहों ने कानपुर मे सड़क खोखली कर दी पहली बारिश मे सड़क धंसी जयपुर में दो पटवारी एक साथ घूस लेते रंगे हाथ पकड़ाए हरदा: महर्षि ज्ञानपीठ स्कूल में विश्व डॉक्टर्स डे पर चिकित्सकों का सम्मान, विद्यार्थियों को दी स्वास... मुख्यमंत्री डॉ. यादव 4 जुलाई को प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को वितरित करेंगे लैपटॉप

Harda: जन जातीय गौरव दिवस मनाया गया

हरदा– हरदा आदर्श महाविद्यालय हरदा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में मूलनिवासी स्वंतत्रता सेनानी वीरांगना झलकारी बाई, रानी लक्ष्मीबाई व बिरसा मुंडा की जयंती जन जातीय गौरव दिवस के रूप में मनायी गयी। जिसकी शुरुआत ज्ञान की देवी माँ सरस्वती, युवाओं के प्रेरणा पुरूष स्वामी विवेकानंद जी व स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा जी के छाया चित्र पर अतिथियों द्वारा माल्यार्पण कर की गई। इसके पश्चात सलोनी सैनी और श्रेया हुरमाले के द्वारा स्वागत गीत एवं स्वागत भाषण प्राध्यापक प्रभुदयाल उमरिया द्वारा किया गया।

- Install Android App -

मुख्य वक्ता के रूप में रमेश मर्सकोले, सीमा निराला और अनिता दमाड़े उपस्थित हुए एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी तपिश सोलंकी ने की। इस मौके पर रमेश मर्सकोले द्वारा बताया गया कि संस्कृति, सम्मान और स्वतंत्रता के लिये आजीवन संघर्ष करने वाले आदिवासी नेता और जननायक भगवान बिरसा मुंडा के व्यतक्तित्वम एवं क़ृतित्व पर चर्चा करते हुए कहा कि भारतीय इतिहास में बिरसा मुंडा एक ऐसे नायक थे जिन्होने भारत के इतिहास में अपने क्रातिकारी चिंतन से आदिवासी समाज की दशा एवं दिशा बदलकर नवीन राजनीतिक एवं सामाजिक युग का प्रारंभ किया। सीमा निराला ने बताया कि भगवान बिरसा मुंडा और झलकारी बाई को आदिवासियों के पुनर्जागरण का मसीहा बताया।
जा कर रण में ललकारी थी, वह तो झाँसी की झलकारी थी।
गोरों से लड़ना सिखा गई, है इतिहास में झलक रही, वह भारत की ही नारी थी।
इस अवसर पर अभाविप जिला संयोजक पुरुषोत्तम झिंझोरे , अनिता दमाड़े, सुभाष मर्सकोले ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इसके पश्चात  झालूर झुलूर गाड़ी बोना….. व काली चिड़ी तू बड़ी नखराली रे……. पर विद्यर्थियों द्वारा आदिवासी लोक नृत्य प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन वाणी धार्मिक ने किया तथा कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों के प्रति आभार प्राध्यापक प्रभुदयाल उमरिया द्वारा किया गया। कार्यक्रम में समस्त महाविद्यालय स्टॉफ व छात्र- छात्राए उपस्थित रहा।