Harda: 77 वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में ग्राम भादूगांव के स्वर्गीय सत्यनारायण जी मुंडेल (मास्टर साहब) एवं स्वर्गीय कपिल जी दाधीच (पंडित जी) की स्मृति में ग्राम भादूगांव के समस्त युवाओं द्वारा और वीर तेजाजी रक्त समूह के माध्यम से ग्राम पंचायत भवन भादूगांव में रक्तदान महादान के शिविर का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम के 38 युवाओं ने भाग लेकर रक्तदान महादान करके यह पुण्य कार्य किया एवं समस्त ग्राम वासियों द्वारा इस पहल में भाग लेकर समाज सेवा,मानव सेवा एवं देश सेवा में अपना महत्वपूर्ण योगदान देकर दोनों भाइयों को याद किया।
इस मौके पर श्री नर्मदा क्षेत्रीय जाट समाज के अध्यक्ष शिवकुमार जी पटेल,संदीप जी घटेला,सुदीप जी बेड़ा,भगतराम जी सारण,सुनील जी मुंडेल,विजय जी,अजय जी,राहुल जी,ओम जी, गोतम जी,कपिल जी,राहुल जी एवं ग्राम के सैकड़ों युवाओं ने भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया ।