हरदा : जिला कांग्रेस कार्यालय में भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी की जयंती सादगी से मनाई गई । कांग्रेसजनों ने जिला कांग्रेस कार्यालय में इंदिरा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर इंदिरा जी के व्यक्तित्व व् कृतित्व पर प्रकाश डाला गया ।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओम पटेल ने कहा कि भारतीय राजनीति के इतिहास में इंदिरा गांधी को विशेष रुप से याद रखा जाता है । विपक्ष के नेता होते हुए पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल विहारी वाजपेयी ने उन्हें “दुर्गा का अवतार” की संज्ञा दी थी । एक तेज तर्रार, त्वरित निर्णायक क्षमता और लोकप्रियता ने इंदिरा गांधी को देश और दुनिया की सबसे ताकतवर नेताओं में शुमार कर दिया। हरदा विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी डॉ रामकिशोर दोगने बताया कि इंदिरा गांधी ने बैंकों का राष्ट्रीयकरण, पाकिस्तान को पराजित कर बांग्लादेश का उदय कर विश्व पटल पर अपनी विद्वता व अदम्य साहस का लोहा मनवाया । टिमरनी विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी अभिजीत शाह ने कहा कि आज विश्व पटल पर भारत एक सशक्त परमाणु संपन्न देश के तौर पर मजबूती से खड़ा है, लेकिन इसकी नींव पड़ी थी देश की आयरन लेडी कही जाने वाली पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के कार्यकाल मे हुआ था भारत को परमाणु संपन्न देश बनाया । वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ आनंद झँवर ने कहा कि देश की पहली और एकमात्र महिला प्रधानमंत्री के तौर पर उन्होंने अनेकों कार्य देशहीत मे किए, अपने साहसिक फैसलों की वजह से वह ‘आयरन लेडी’ बन कर उभरीं |
इस अवसर पर गोविन्द व्यास, विजय सुरमा, रमेश सोनकर, प्रेमनारायण मीणा, प्रवीण जोशी, हरिमोहन शर्मा, जावेद पटेल, संजय जैन, महेश मालवीय, मुकेश कलवानीया, सतीश कुछबंधिया, सत्यनारायण राजपूत, पप्पू पटेल सहित अन्य कांग्रेसजन मौजूद थे ।