मकड़ाई समाचार हरदा। मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा पी.सी. गुप्ता के मार्गदर्शन में विशेष पहचान सप्ताह चलाया जा रहा है। जिला न्यायाधीश एवं सचिव प्रदीप राठौर के निर्देशन में आयोजित विशेष पहचान सप्ताह के तहत खेड़ीपरुा स्थित निवास स्थान पर ट्रांसजेंडर समुदाय के अधिकारों के लिए विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ट्रांसजेंडर सामुदाय के सदस्यों की समस्याओं के संबंध में जानकारी दी गई एवं उन्हें ट्रांसजेंडर व्यक्ति अधिकारो का संरक्षण अधिनियम 2019 में प्रदत्त अधिकारों के संबध में विस्तार से जानकारी प्रदान कर जागरूक किया। इसके साथ ही उन्हें बताया गया कि ट्रांसजेंडर व्यक्ति को स्त्री व पुरूष के समान ही तीसरे व्यक्ति के रूप में अधिकार प्रदान किये गये है। उनके साथ किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं किया जा सकता है। शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए ट्रांसजेंडर सामुदाय के ऐसे सदस्य जिनका ट्रांसजेंडर पहचान पत्र, राशन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड आदि नहीं तो उन्हे बनवाये जाने में सहायता प्रदान किये जाने के संबंध में या किसी भी प्रकार की अन्य समस्याओं के समाधान हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा से संपर्क किया जा सकता है। शिविर में मुख्य न्यायिक मजिस्टेट के.के. वर्मा, कु. अपर्णा लोधी जिला विधिक सहायता अधिकारी, पैरालीगल वालेंटियर्स आभा तिवारी एवं सामुदाय के सदस्य माही, कमलाबाई, रंजिता, दुर्गा आदि उपस्थित रहें।
ब्रेकिंग