ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 24 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे कलेक्टर श्री जैन व एसपी श्री चौकसे ने ग्राम जोगा में तटीय क्षेत्र का किया निरीक्षण कलेक्टर श्री जैन व एसपी श्री चौकसे ने खेड़ा में वेयर हाउस का किया निरीक्षण सुदीप पटेल की फेसबुक आईडी हैक कर अज्ञात व्यक्ति ने डाली राजपूत समाज को लेकर विवादित पोस्ट, सफाई में ... वर्ष 2014 में 15 लाख की लागत से बना सुलभ शौचालय क्यों तोडना चाहती है नगर परिषद , कांग्रेस बोली ये सर... मप्र मे भारी बारीश: उज्जैन,डिंडोरी,जबलपुर, इटारसी के बाजार मे पानी भराया ! सभी नदी नाले आए उफान कई र... शर्मसार हुआ शहर गाय की बछिया के साथ की गंदी हरकत, पुलिस थाने पहुंचे नागरिक रहटगाँव पुलिस को मिली सफलता : नगर के बीचों बीच सुनार की दुकान पर हुई चोरी का एसपी ने किया खुलासा, ... मप्र अजब गजब-सरपंच सचिव का अनोखा कारनामा  अभियान नशा मुक्ति का सरकारी रुपयो से बुलाए बीड़ी के बंडल  मस्जिद में सपा सांसदों की बैठक पर सियासी बवाल

Harda : डोर टू डोर सत्यापन कार्य की मॉनिटरिंग हेतु अधिकारियों को दायित्व सौंपे |


हरदा :
 मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार 20 से 30 सितम्बर तक बूथ लेवल ऑफिसर द्वारा मतदाताओं के सत्यापन का कार्य बीएलओ एप के माध्यम से डोर टू डोर किया जा रहा है। प्रत्येक बीएलओ के साथ एक शिक्षक की भी ड्यूटी लगाई गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋषि गर्ग ने सत्यापन की कार्य की मॉनिटरिंग के लिये अधिकारियों को दायित्व सौंपे गये है।
जारी आदेश अनुसार अपर कलेक्टर डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा को विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 134 टिमरनी के सेक्टर क्रमांक 1 से 9 तक तथा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 135 के सेक्टर क्रमांक 19 व 20 का दायित्व सौंपा गया है। संयुक्त कलेक्टर श्री के.सी. परते को विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 134 टिमरनी के रहटगांव तहसील के सेक्टर क्रमांक 10 से 21 तक का दायित्व सौंपा गया है। संयुक्त कलेक्टर सुश्री रजनी वर्मा को विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 135 हरदा के सेक्टर क्रमांक 9 से 18 तक का दायित्व सौंपा गया है। इसी प्रकार डिप्टी कलेक्टर श्री संजय नागू को विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 134 टिमरनी के तहत सिराली तहसील के सेक्टर क्रमांक 22 से 26 तक तथा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 135 हरदा की हंडिया तहसील के सेक्टर क्रमांक 1 से 8 तक का दायित्व सौंपा गया है। इसके अलावा डिप्टी कलेक्टर श्री अशोक डेहरिया को विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 134 टिमरनी के तहत सिराली तहसील के सेक्टर क्रमांक 27 से 29 तक तथा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 135 हरदा की खिरकिया तहसील के सेक्टर क्रमांक 21 से 29 तक का दायित्व सौंपा गया है।
अपर कलेक्टर डॉ. गौड़ा ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अपने आवंटित क्षेत्र में बीएलओ द्वारा किये जा रहे डोर टू डोर मतदाताओं के सत्यापन की कार्यवाही की अपने सेक्टर क्षेत्र में निरीक्षण कर समीक्षा करेंगे। निरीक्षण के दौरान यह सुनिश्चित करें कि 20 से 30 सितम्बर तक बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर मतदाता सत्यापन का कार्य सम्पादित किया जावे तथा बूथ लेवल ऑफिसर बीएलओ एप के माध्यम से प्रत्येक मतदाता का सत्यापन करेंगे। बीएलओ द्वारा किये जा रहे सत्यापन में मृत अथवा डुप्लिकेट पाये गये मतदाता का नियमानुसार नाम हटाने की कार्यवाही सुनिश्चित करें।