मकड़ाई समाचार हरदा। पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार अग्रवाल ने खिरकिया में सिंध वाले बाबा के पास से हुई 1 लाख 90 हजार रूपये की चोरी के अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी के लिये आवश्यक सूचना देने वाले को 10 हजार रूपये का इनाम देने की घोषणा की है। इसी प्रकार उन्होने फरार आरोपी शिवा उर्फ राजा उर्फ निखिल गोस्वामी पिता विमल गोस्वामी निवासी वार्ड क्रमांक 4 खेड़ीपुरा हरदा की गिरफ्तारी के लिये 5 हजार रूपये इनाम देने की घोषणा की है। जो कोई व्यक्ति फरार आरोपियों को गिरफ्तार करवाएगा या ऐसी सूचना देगा, जिसके आधार पर आरोपियों की गिरफ्तारी संभव हो सके, ऐसे सूचना कर्ता को इनाम की राशि से पुरस्कृत किया जाएगा। सूचनाकर्ता का नाम पूर्णतः गोपनीय रखा जाएगा। पुरस्कार वितरण के संबंध में अंतिम निर्णय पुलिस अधीक्षक जिला हरदा का मान्य होगा।
ब्रेकिंग