हरदा / सहायक यंत्री शहर जोन मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी हरदा ने बताया कि हरदा शहर जोन के तहत 11 के.व्ही. फीडर 3, डीटीआर तथा एल.टी. लाइनों के रखरखाव कार्य के लिये 20 अप्रैल बुधवार को सुबह 9 बजे से 1 बजे तक इन्दौर रोड़ फीडर से संबंधित क्षेत्र प्रताप कॉलोनी, सिन्धी कॉलोनी, इन्दौर रोड़, सुदामा नगर, राजधानी कॉलोनी, ब्रजधाम, ड्रिमलेण्ड कॉलोनी, पेरासिटी कॉलोनी व इन्दौर रोड़ के आसपास के क्षेत्र का विद्युत प्रदाय बंद रहेगा।
ब्रेकिंग