मकड़ाई समाचार हरदा। राजनीति में अग्रणी युवा नेता योगेश चौहान की सक्रियता को देखते हुए भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के राष्ट्रीय सचिव एवं मध्य प्रदेश के प्रभारी नीतीश गौड की सहमति से भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे द्वारा भारत जोड़ो यात्रा के हरदा जिले में सफल संचालन हेतु योगेश चौहान को भारत जोड़ो यात्रा का जिला समन्वयक नियुक्त किया गया है। योगेश चौहान भारत जोड़ो यात्रा के हरदा जिले में सफल संचालन हेतु अपने साथियों के साथ मिलकर रणनीति बनाकर कांग्रेस पार्टी की रीति नीति को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे। उक्त नियुक्ति पर समस्त कांग्रेसजनों द्वारा योगेश चौहान को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है।
ब्रेकिंग