ब्रेकिंग
हरदा : शहर के एक सराफा व्यापारी की फर्जी बिल पर कम कैरेट का सोना देने की थाने में युवक ने की शिकायत,... MP में मौसम का डबल अटैक! 24 घंटे में करवट, भीषण गर्मी के बीच इन जिलों में होगी झमाझम बारिश - पढ़ें पू... ब्रेकिंग न्यूज टिमरनी: सोलापुर निवासी युवक नहर में डूबा, SDERF और पुलिस की टीम कर रही तलाश Ladli Behna Yojana 24th Kist इस दिन आएगी? जानें पूरी सच्चाई और कैसे चेक करें स्टेटस! मप्र के 15 जिलों मे लू का अलर्ट तापमान पहुंचा ! 44.4 डिग्री सेल्सियस अटारी बॉर्डर पर रूकी बारात भारतीय दूल्हे और पाकिस्तानी दुल्हन के टूट गए सपने big news CG : में सबसे बड़ा एंटी नक्सल ऑपरेशन: 5000 जवानों और हेलीकॉप्टरों के साथ 300 बड़े नक्सली ने... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 25 अप्रैल 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे इंसानों का बढ़ता अतिक्रमण ! पढ़े पूरा आर्टिकल Big news देवास: दुलवा ब्रिज के पास हरदा से इंदौर जा यादव बस ओर बाइक की टक्कर, बाइक सवार की मौत

Harda: सहारा एजेंट वर्तमान सरपंच पर धोखाधड़ी का आरोप, भीम आर्मी, एससी एसटी युवा संघ ने कलेक्टर से शिकायत की! 

हरदा: छिपाबड़ थाना क्षेत्र के ग्राम कालधड़ के सहारा एजेंट वर्तमान सरपंच ओमप्रकाश राजपूत पर गांव के ही एक व्यक्ति ने धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए जिला कलेक्टर एसपी को शिकायत की है।  शिकायत कर्ता सुंदर लाल ने आवेदन में बताया की

मेरी पत्नी का पूर्व में है। देहांत हो चुका और बेटे की भी सर्प दर्श से मृत्यु हो चुकी।

वर्तमान में आवेदक के स्वर्गीय पुत्र ध्रुव कुमार के दो छोटे नाबालिक पुत्र कीर्तन उम्र लगभग 10 वर्ष अरुण पिता लगभग 8 वर्ष का है जिनका मेरे द्वारा जैसे तैसे मजदूरी कर पालन पोषण किया जाता है ।

मेरे द्वारा पुत्र सुंदरलाल की मृत्यु के उपरांत दाह संस्कार आदि किया गया मेरे स्व पुत्र ध्रुव कुमार की मृत्यु के उपरांत उसे शासन के द्वारा ₹400000 लाख की सहायता राशि प्राप्त हुई थी।

उक्त राशि में से ₹300000 लाख रुपए की राशि ग्राम के ही ओमप्रकाश राजपूत पिता कन्हैया लाल राजपूत निवासी ग्राम कालधड़ थाना छिपाबड़ तहसील खिरकिया जिला हरदा को बैंक में इनके मृत पुत्र के पुत्रों के नाम से एफडी करवाए जाने हेतु प्रदान की गई थी।

लेकिन उक्त ओमप्रकाश के द्वारा 15 =20 दिनों तक घुमाता रहा। एफडी नहीं कराई गई नए-नए बहाने करता रहा।

जब मेरे द्वारा उक्त दी गई राशि वापस करने की मांग की तो मुझसे आधार कार्ड फोटो लेकर दिनांक 30 /12/ 2017 को स्टार मल्टी प्रोसेस कॉर्पोरेट सोसाइटी लिमिटेड सहारा बैंक के नाम की रसीद क्रमांक 34 बनाकर दे दी।

- Install Android App -

जिसमें 33 रशीद ₹9000 की एक रसीद ₹3000 की है उक्त ओमप्रकाश के द्वारा मुझे बताया गया कि उक्त राशि उसके द्वारा सहारा बैंक में जमा करवा दी गई ।

तथा 6 वर्ष पूर्ण होने पर इनके पोते को ₹6 लाख की राशि प्राप्त हो जाएगी यह मेरी जवाबदारी पर है । लेकिन समय सीमा बीत जाने के बाद भी राशि नही मिली। मंगलवार को

डिप्टी कलेक्टर अशोक कुमार डेहरिया को ज्ञापन सौंपा ।

इस मौके पर पीड़ित के साथ एससी एसटी युवा संघ संभागीय अध्यक्ष राहुल पवारे भीम आर्मी संभागीय अध्यक्ष महेंद्र काशिव मेहरा मौजूद थे।

इनका कहना है।

मेरे द्वारा जो राशि शिकायतकर्ता से ली गई है। वो राशि सहारा में जमा की गई है। जिसकी राशि की सभी रसीदे भी आवेदक को दे दी गई। सहारा से हरदा में कई लोगो को पैसा लेना है। पैसे मिलना भी शुरू हो गया है। मामला कोर्ट में चल रहा है। सहारा सभी को धीरे धीरे भुगतान कर रही है। धोखाधड़ी मेरे द्वारा नही की गई। 

ओमप्रकाश राजपूत सहारा एजेंट।

 

क्या लिखा है शिकायत आवेदन में,,,

प्रति 

श्रीमान पुलिस अधीक्षक

 महोदय हरदा जिला हरदा 

आवेदक : सुंदरलाल झोरे पिता गेंदालाल झोरे जाति कतिया निवासी ग्राम कालधड थाना छिपाबड़ तहसील खिरकिया जिला हरदा मध्य प्रदेश।

 विषय : आवेदक के साथ की गई धोखाधड़ी करने वाले पर कार्रवाई किए जाने बाबत ।

महोदय जी 

निवेदन है कि मैं आवेदक उपरोक्त पत्ते पर निवास करते इनके तीन पुत्र जिसमें बड़ा पुत्र ध्रुव कुमार जो की खिरकिया में किराना दुकान पर काम करता था।

 जिसकी दिनांक 16 /09/2017 को दोपहर 2:00 बजे के लगभग जहरीले सर्प के काटने से इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई थी।

 मेरे पुत्र सुंदरलाल की पत्नी का ही पूर्व में है। देहांत हो चुका वर्तमान में आवेदक के पुत्र ध्रुव कुमार के दो छोटे नाबालिक पुत्र कीर्तन उम्र लगभग 10 वर्ष अरुण पिता लगभग 8 वर्ष का है जिनका मेरे द्वारा जैसे तैसे मजदूरी कर पालन पोषण किया जाता है ।

मेरे द्वारा पुत्र सुंदरलाल की मृत्यु के उपरांत दाह संस्कार आदि किया गया मेरे स्व पुत्र ध्रुव कुमार की मृत्यु के उपरांत उसे शासन के द्वारा ₹400000 लाख की सहायता राशि प्राप्त हुई थी।

 उक्त राशि में से ₹300000 लाख रुपए की राशि ग्राम के ही ओमप्रकाश राजपूत पिता कन्हैया लाल राजपूत निवासी ग्राम कालधड़ थाना छिपाबड़ तहसील खिरकिया जिला हरदा को बैंक में इनके मृत पुत्र के पुत्रों के नाम से एफडी करवाए जाने हेतु प्रदान की गई थी।

  लेकिन उक्त ओमप्रकाश के द्वारा 15 =20 दिनों तक घुमाता रहा। एफडी नहीं कराई गई नए-नए बहाने करता रहा।

 जब मेरे द्वारा उक्त दी गई राशि वापस करने की मांग की तो मुझसे आधार कार्ड फोटो लेकर दिनांक 30 /12/ 2017 को स्टार मल्टी प्रोसेस कॉर्पोरेट सोसाइटी लिमिटेड सहारा बैंक के नाम की रसीद क्रमांक 34 बनाकर दे दी। 

 जिसमें 33 रशीद ₹9000 की एक रसीद ₹3000 की है उक्त ओमप्रकाश के द्वारा मुझे बताया गया कि उक्त राशि उसके द्वारा सहारा बैंक में जमा करवा दी गई ।

तथा 6 वर्ष पूर्ण होने पर इनके पोते को ₹6 लाख की राशि प्राप्त हो जाएगी यह मेरी जवाबदारी पर है ।

 मैंने उसे पर विश्वास कर लिया उपरोक्त ओमप्रकाश के द्वारा बताए गए अनुसार 6 वर्ष पूर्ण हो जाने पर भी उसे एफडी की गई राशि वापस करने के लिए कहा तो उसके द्वारा दिनांक 12/01/2024 को ऑनलाइन खाते में जमा होने का बताया लेकिन 45 दिन होने के बाद भी कोई राशि मेरे खाते में नहीं है । इसके पश्चात बार-बार उससे निवेदन करने के बाद भी राशि प्रदान नहीं की गई अब हिला हवाला कर रहा है तीन माह से अधिक समय व्यतीत हो गया उसके द्वारा इनकी राशि इनको वापस नहीं दी जा रही। इनके द्वारा उपरोक्त दी गई रशीद एवं दस्तावेजों के माध्यम से जब जानकारी दी गई। सभी गलत पाए गए ।

इस प्रकार ओमप्रकाश राजपूत पिता कन्हैया लाल राजपूत निवासी ग्राम कालधड थाना छिपावड तहसील खिरकिया जिला हरदा के द्वारा इनके साथ धोखाधड़ी करते हैं। इनको दिनांक 30 /12/ 2017 के स्टार मल्टीप्रोसेस कॉर्पोरेट सोसाइटी लिमिटेड सहारा बैंक के नाम के रसीद बना कर देते हुए छल कपट पूर्ण व्यवहार किया गया।

 धोखाधड़ी कर इनकी राशि हड़प ली गई अमानत में खयानत की गई इस हेतु इनके द्वारा उपरोक्त के विरुद्ध धोखाधड़ी छलकपट किए जाने के संबंध में कार्रवाई कराए जाने हेतु आवेदन श्रीमान के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। इनके द्वारा ओमप्रकाश के विरुद्ध पुलिस थाना छिपाबढ में एक आवेदन पत्र प्रस्तुत किया गया किंतु छिपाबड़ थाना प्रभारी के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिसके कारण उसके हौसले बुलंद है तथा उसके द्वारा यह कहा गया कि तूने थाने में शिकायत कर मेरा क्या बिगाड़ लिया विगत दिनों पूर्व हरदा कांग्रेस विधायक के द्वारा ज्ञापन सोपा गया।

राजनीतिक दबाव में एस आई का तबादला किया गया है उसकी हम निंदा करते हैं यदि 5 दिवस के अंदर आरोपी पर कार्रवाई नहीं हुई तो भीम आर्मी एससी एसटी जयस संगठन आंदोलन करेगी जिसकी सम्पूर्ण जबाबदारी जिला प्रशासन की होगी ।

अंत श्रीमान से निवेदन है कि ओमप्रकाश राजपूत निवासी ग्राम कालधड थाना छिपाबड़ तहसील खिरकिया जिला हरदा धोखाधड़ी का केस दर्ज कर पीड़ित व्यक्ति को राशि वापस राशि दिलाई जाए।

आवेदक

सुंदर लाल