हरदा | सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के उड़ा स्थित एक खेत के पास हाइवे किनारे खड़ी एक बाइक अज्ञात चोर चुरा ले गया। जानकारी के अनुसार अफजल पिता सुलेमान खान निवासी उड़ा की बाइक अज्ञात चोर चुरा ले गए। अफजल ने थाने में लिखित शिकायत देते हुए बताया में रविवार सुबह 10 बजे मजदूरी के काम के लिए राजेश पटेल पिलया खाल वाले के खेत में गया था। बाइक को बाहर ही रोड के पास लगा दिया था। वापस लौटा तो मेरी बाइक एचएफ डीलक्स एमपी 47 एमएफ 7759 वहां नहीं थी। जिसकी शिकायत मैंने सिटी कोतवाली में की।
ब्रेकिंग