Harda: 108 एम्बुलेंस के पायलेट ने खाया जहरीला पदार्थ, एम्बुलेंस के जिला अधिकारी धाकड़ पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप,जनसुनवाई में भी की थी शिकायत
हरदा। 108 एम्बुलेंस के पायलेट ने जिला अधिकारी से प्रताड़ित होकर पॉइजन पीकर आत्महत्या करने कि कोशिश कि जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल मे भर्ती करवाया गया जहा उसका उपचार जारी है। बीते मंगलवार को जनसुनवाई में भी पायलेट के द्वारा जनसुनवाई में कलेक्टर को शिकायत की थी।
चालक मनोज चौरे ने बताया कि वह देवास जिले मे 108 चलाता है इसके चार महीने पहले हरदा मे ही चलाता था लेकिन 108 एम्बुलेंस के जिला अधिकारी सुनील धाकड़ द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा था। सुनील दो हजार रूपये महीने कि मांग करता था नहीं देने पर चार महीने पहले मेरा ट्रांसफर देवास करवा दिया। जिससे प्रताड़ित होकर आज मैंने पॉइजन गटक लिया। इसके पूर्व भी करीब आधा दर्जन चालकों ने जिला पंचायत मे आयोजित जन सुनवाई मे जिला अधिकारी सुनील धाकड़ द्वारा दो हजार रूपये महीने मांगने कि शिकायत कि थी। इस मामले मे ज़ब सुनील धाकड़ से बात करना चाही तो उन्होंने शहर से बाहर होना बताया और कहा कि पॉइजन पिने वाला चालक चार महीने से देवास जिले मे पदस्थ है जिससे मेरा कोई संबंध नहीं है। साथ ही 108 एम्बुलेंस के मिडिया प्रभारी तरुण सिंह से चर्चा कि गई तो उन्होंने कहा कि इस मामले मे हमारे पास कोई शिकायत नहीं आई है। साथ ही हम दोनों पक्षो कि बात सुनेंगे और उचित कार्यवाही करेंगे।
खबर स्तोत्र@हरदा एक्सप्रेस