ब्रेकिंग
CM मोहन यादव , मध्यप्रदेश मिनी पंजाब कहे जाने वाले हरदा जिले में खाद के लिए महिला पुरुष सभी लगे लाइन... मोहन यादव सरकार ने खिलाड़ियों को बनाया लखपति ट्रंप की मेक इन अमेरिका नीति से मेक इन इंडिया’ को कोई बड़ा खतरा नहीं एआई से आने वाले पांच सालों में खत्म हो जाएंगी 80 फीसदी नौकरियां संयुक्त राष्ट्र संघ को हुए 80 साल, क्यों अमेरिका की चलती हैं दादागिरी एनकाउंटर में मारा गया PLFI सुप्रीमो, 15 लाख का था इनाम घोषित हरदा खंडवा: प्रशासन की लापरवाही अनदेखी प्रतिदिन हो रहे हादसे, अब सर्व समाज सहित विभिन्न सामाजिक संग... सारनी की यूनिट नंबर 10 ने लगातार 150 दिन तक किया विद्युत उत्पादन भारत फिलीपींस जल्द असर दिखाने वाले प्रोजेक्ट्स की संख्या बढ़ाएंगे : पीएम मोदी ड्रग्स कांड के इंटरनेशनल कनेक्शन का खुलासा

Harda News: जिला जेल में स्वास्थ्य परीक्षण व विधिक साक्षरता शिविर सम्पन्न

हरदा : म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती तृप्ति शर्मा के मार्गदर्शन में शनिवार को जिला जेल हरदा में विशेष स्वास्थ्य परीक्षण एवं विधिक सहायता शिविर का आयोजन किया गया।इस अवसर पर जिला न्यायाधीश व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री गोपेश गर्ग भी उपस्थित थे।
विशेष स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में बदियों का चिकित्सकीय परीक्षण किये जाने हेतु शासकीय जिला चिकित्सालय के डॉ. शैलेन्द्र परिहार, जेल चिकित्सक डॉ. राजेश सतीजा, डॉ. कपिल पटेल, डॉ. दीपक ठाकुर, डॉ. देवकी नन्दन, डॉ. गिरीराज बडोने, डॉ. बृजेश रघुवंशी डॉ. आयुशी गुप्ता विशेषज्ञ चिकित्सकों की उपस्थिति रहीं। शिविर में कुल 180 पुरूष एवं 5 महिलाओं सहित कुल 185 बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाईया दी गईं। बंदियो का रक्तचाप, मधुमेह एवं एचआईव्ही टेस्ट कराये गये साथ ही आवश्यकतानुसार 14 बंदियों को चश्में निःशुल्क वितरित किये गये।
इस अवसर पर विधिक साक्षरता शिविर भी आयोजित किया गया। शिविर में  जिला न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा, श्री गोपेश गर्ग द्वारा प्राधिकरण की निःशुल्क योजनाओं के संबंध में जानकारी दी गई। उन्होंने उपस्थित बंदियों से चर्चा कर उनकी कानूनी समस्याएं सुनी और समझाईश देकर निराकरण किया।  निःशुल्क विधिक सहायता प्रदान की गई। कार्यक्रम में सुश्री अपर्णा लोधी, जिला विधिक सहायता अधिकारी, श्री प्रभात कुमार, जेल अधीक्षक, श्री योगेश शर्मा उप जेल अधीक्षक, फार्मासिट श्री मनीष साध भी उपस्थित थे।