खरगोन, हरदा : खरगोन जिले में दो बच्चो की मां घर से गायब, हरदा के युवक पर भगाकर ले जाने का आरोप, थाने में हुई शिकायत !
खरगोन, हरदा : खरगोन जिले के ग्राम धरगाव निवासी संदीप शर्मा ने थाने में रिपोर्ट लिखाई है की उसकी पत्नी बिना बताए घर से चली गई।
फरियादी ने मंडलेश्वर थाने में रिपोर्ट लिखाई की मेरी पत्नी मीनाक्षी शर्मा उम्र 23 वर्ष दिनांक 26.06.24 रात करीबन 11.00 बजे हम परिवार वाले खाना खाकर सो गये थे । सुबह करीबन 05.00 बजे मैने देखा मेरी पत्नी मीनाक्षी घर पर नहीं थी। बिना बताये कही चली गई मैने आस पास तलाश किया रिश्तेदारो में भी पता किया। लेकिन कही पता नहीं चला है । उसके बाद थाने में शिकायत की। संदीप शर्मा ने बताया की मुझे शंका है मेरी पत्नी को मोहम्मद नुरखान पिता मोहम्मद नबी निवासी राठी पेट्रोल पम्प के पास हरदा के साथ गई होगी। पूर्व में भी मेरी पत्नी उसके साथ चली गई थी । जो की वापस आ गई थी। मैने थाना मुदी जिला खंडवा में रिपोर्ट लिखाई थी।
गुमशुदा का हुलिया रंग गोरा कद 5 फिट 1 इच करीबन पहनाया टी शर्ट लोबर सफेद रंग की कक्षा 12 बी तक पड़ी लिखी है। दाहिने हाथ पर OM SAI RAM लिखा हुआ है। गुमशुदा महिला के दो बच्चे भी है। एक लड़का और एक लड़की।
Harda Big News: देर रात किसान पर बदमाशों ने किया फायर, फैली दहशत, थाने पहुंचे ग्रामीण!