ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 31 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे इंदौर में अब हेलमेट के बिना नहीं मिलेगा पेट्रोल, आदेश 1 अगस्त से लागू नशा मुक्ति जनजागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न:  एसपी श्री चौकसे बोले नशे के शिकार लोगों को पहचानकर उन्हें ... अगस्त में बैंक 14 दिन रहेंगे बंद 10 साल पुराने मामले में पूर्व विधायक वानखेड़े, कांग्रेस प्रवक्ता त्रिपाठी बरी हरदा जिले के 7 जर्जर स्कूल भवन पर चला बुलडोजर , तोड़े भवन बारिश के साथ ही शहर की सड़कों में जगह जगह 6 से 7 इंच गहरे गड्ढे हो गए : नपा के द्वारा पूर्व में किए ... इसरो-नासा का सबसे महंगा और ताकतवर सैटेलाइट 'निसार' लॉन्च अमेरिका ने भारत पर लगाया 25 प्रतिशत टैरिफ, ट्रंप ने कर दी घोषणा प्रियंका गांधी ने छत्तीसगढ़ में ननों की गिरफ्तारी के खिलाफ किया प्रदर्शन

Harda News: नये शिक्षा सत्र में प्रारंभ हुई उमंग हेल्थ एवं वेलनेस गतिविधियॉ

हरदा : किशोर अवस्था जीवन का एक महत्वपूर्ण पड़ाव है, यह अवस्था शारीरिक एवं मानसिक विकास की अवस्था होती है। किशोरावस्था में सही शारीरिक और मानसिक विकास के लिए पोषण, स्वास्थ्य, शिक्षा, सही एवं उचित मार्गदर्शन, आपसी सहयोग की भावना का अत्यधिक महत्व होता है। यह बात उमंग स्कूल हेल्थ एवं वेलनेस कार्यक्रम की मास्टर टेªनर शोभना चंदेल ने मंगलवार को उमंग सत्र के दौरान कही। श्रीमती चंदेल सीएम राइस स्कूल खिरकिया में पदस्थ हैं। उन्होने बताया कि कलेक्टर श्री आदित्य सिंह के मार्गदर्शन में जिले के सभी 85 हाई व हायर सेकेंडरी स्कूलों में उमंग गतिविधि आयोजित की जा रही है।
शासकीय हाई स्कूल रन्हाईकला में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एच.पी.सिंह ने बताया कि किशोरावस्था में कुपोषण, अधिक वजन, प्रजनन, स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं, नशे की प्रवृत्ति, तम्बाकू का सेवन, मानसिक स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं, चोट, हिंसा इत्यादि होने की संभावना होती है। उमंग के माध्यम से उचित मार्गदर्शन किशोर किशोरियों के स्वस्थ जीवन यापन में सहायक होगी। प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी श्री बलवंत पटेल ने बताया कि किशोर अवस्था जीवन का ऐसा चरण है जिसमें इस प्रकार का व्यवहारिक ज्ञान व कौशल विद्यार्थियों के लिए अति महत्वपूर्ण सिद्ध होगा। उमंग हेल्थ एवं वेलनेस गतिविधियों से जुड़कर शिक्षक व विद्यार्थी समाज को एक नई दिशा प्रदान कर सकेंगे व एक स्वस्थ समाज की रचना कर पाएंगे।
जिला समन्वयक श्री आशीष साकल्ले ने बताया कि राष्ट्रीय किशोरावस्था स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग के समन्वय से प्रति मंगलवार उमंग गतिविधियॉं आयोजित की जा रही है। इसके लिए जिले के 211 शिक्षकों को आरोग्य दूत के रूप में प्रशिक्षित किया गया है। राज्य प्रशिक्षक श्री पुरूषोत्तम राठौर ने शासकीय हाई स्कूल रन्हाईकला में सत्र आयोजन के दौरान बताया कि उमंग गतिविधियां विद्यार्थियों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने के उद्देश्य से तैयार की गई हैं। यह गतिविधियां विद्यार्थियों को नवीन जानकारी के साथ उनमें व्यावहारिक कौशल विकसित कर स्वस्थ्य जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित करती है। उमंग जिला प्रशिक्षक अभिनव राजपूत ने उत्कृष्ट विद्यालय टिमरनी, श्री मयंक तिवारी ने हाई स्कूल चारखेड़ा, स्नेहा साहू ने हाई स्कूल पोखरनी, निशा भवरे ने सीएम राइस शाला खिरकिया, लोकेन्द्र गौर ने कन्या शाला सिराली में उमंग सत्र आयोजित किये। जिले की सभी शासकीय हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों में उमंग गतिविधियों का आयोजन प्रारंभ किया गया है।