ब्रेकिंग
हरदा: कृषि उपज मण्डी में 28 मार्च से 1 अप्रैल तक नीलामी कार्य बंद रहेगा हरदा: गणगौर उत्सव के चौथे दिन भक्तिमय प्रस्तुतियों से गूंजा सीताराम गार्डन नहर की साफ सफाई के नाम पर हर साल बहाए जाते हैं लाखों रुपये, लेकिन सफाई के नाम पर होती है लीपा पोती, ... हंडिया: आटा चक्की और किराने की दुकान पर 12 साल का बालक बेच रहा अवैध शराब, 30 मार्च को ‘‘जल गंगा संवर्धन अभियान’’ का होगा शुभारम्भ कांग्रेस ने राज्यमंत्री की जाति पर उठाया सवाल: अनुसूचित जाति का फर्जी प्रमाणपत्र बना है!  शादीशुदा महिला के थे 2 अफेयर, नाबालिग प्रेमी ने उतारा मौत के घाट हंडिया: धनगर पाल समाज की बैठक का हुआ आयोजन , विभिन्न विषयों पर हुई चर्चा! हरदा: 4 बदमाश गिरफ्तार मिले डेढ़ लाख कीमत के हथियार, 6 पिस्तौल जिंदा कारतूस जब्त ! भुआणा के दो कलाकार पति पत्नी को पुनः प्रसार भारती ने ग्रेड प्रदान किया। हरदा में हैं सिर्फ दो ग्रेडे...

Harda News: शासकीय कार्यालयों में बायोमेट्रिक मशीन के माध्यम से अटेण्डेन्स लगवाएं

कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में दिये निर्देश –

हरदा : सभी कार्यालय प्रमुख अपने-अपने कार्यालयों में बायोमेट्रिक मशीन के माध्यम से अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति लगवाना सुनिश्चित करें। यह निर्देश कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित बैठक में अधिकारियों को दिये। बैठक में संयुक्त कलेक्टर सुश्री रजनी वर्मा व श्री सतीश राय सहित सभी कार्यालय प्रमुख उपस्थित थे। उन्होने निर्देश दिये कि सभी अधिकारी कर्मचारी शासन के निर्देश अनुसार प्रातः 10 बजे अनिवार्यतः अपने कार्यालय में नियमित रूप से उपस्थित हों। कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में अनुपस्थित रहने व कर्तव्यों के प्रति लापरवाही बरतने पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी खिरकिया श्री राजेन्द्र मिश्रा के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही के निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने सीएम हेल्पलाइन की लंबित शिकायतों की विस्तार से समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी अधिकारी सीएम हेल्पलाइन के लंबित प्रकरणों का संतुष्टिपूर्वक ढंग से निराकरण करें।
कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी अधिकारी सुबह अपने नगर का भ्रमण कर शहर के सभी वार्डों में साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होने सभी कार्यालय प्रमुखों को अपने-अपने कार्यालय परिसर में साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिये। कलेक्टर श्री सिंह ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एच.पी. सिंह को निर्देश दिये कि 9 से 14 वर्ष तक आयु के सर्वाइकल कैंसर से पीड़ित बच्चों को चिन्हित करें तथा उनके उपचार की आवश्यक व्यवस्था कराएं।

- Install Android App -

सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों के निराकरण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी हुए सम्मानित –

बैठक में सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों के निराकरण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों को कलेक्टर श्री सिंह ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होने सभी अधिकारियों को बधाई व शुभकामनाएं दी। इस दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने जिला कार्यालय के कार्यालय अधीक्षक श्री अतुल शुक्ला, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सिराली श्री राहुल शर्मा, सीईओ जनपद पंचायत खिरकिया श्री प्रवीण इवने, उप संचालक सामाजिक न्याय विभाग श्री कमलेश सिंह, उपसंचालक पशु पालन विभाग डॉ. एस.के. त्रिपाठी, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग श्री पवन सुत गुप्ता, जिला परिवहन अधिकारी श्री राकेश अहाके, जिला खनिज अधिकारी श्री आर.पी. कमलेश, महाप्रबन्धक विद्युत वितरण कम्पनी श्री अनूप सक्सेना व निरीक्षक पिछड़ा वर्ग एवं अल्प संख्यक कल्याण विभाग सुश्री नेहा आर्या को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।