ब्रेकिंग
Aaj Ka Rashifal | राशिफल दिनांक 27 जुलाई 2024 | जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे Khirkiya News: ग्राम पोखरनी में आवारा कुत्तों की तादात बढ़ने से ग्रामीणों में भय का माहौल बाइक सवार ... Bhopal News: श्री प्रभात झा ने आदर्श जीवन जिया, वरिष्ठ नेता, लेखक और विचारक श्री प्रभात झा के निधन प... Harda Big News: हंडिया पुलिस को मिली सफलता गुम नाबालिक बालिका को इंदौर से किया दस्तयाब परीजनों के सु... Harda News: शासकीय कन्या शाला हरदा को नहीं बनाया जावे सी.एम. राईज स्कूल विधायक डॉ. दोगने Harda News: टिमरनी में जन्म मृत्यु पंजीयन के संबंध में प्रशिक्षण सम्पन्न Harda News: कृषि कार्य के दौरान मृत्यु होने पर किसान को 4 लाख रू. की मदद स्वीकृत Harda News: स्वामी विवेकानन्द महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति की बैठक सम्पन्न Harda News: पॉलिटेक्निक कॉलेज की जनभागीदारी समिति की बैठक सम्पन्न Harda News: कलेक्टर श्री सिंह ने मूंग उपार्जन केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया

मैं भाजपा ज्वाइन कर लूं तो कमल पटेल अपने गांव बारंगा चले जाएंगे क्या !… विधायक आर.के. दोगने

हरदा न.पा. सीएमओ द्वारा शासकीय कार्यक्रम को पार्टी विशेष कार्यक्रम बनाने व जनप्रतिनिधियों के प्रोटोकॉल का खुला उल्लंघन किए जाने की शिकायत की –

हरदा : हरदा विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने द्वारा विधानसभा अध्यक्ष म.प्र. विधानसभा, मुख्य सचिव म.प्र., प्रमुख सचिव नगरीय प्रशासन विभाग भोपाल, आयुक्त नर्मदापुरम संभाग एवं हरदा कलेक्टर को पत्र प्रेषित कर मुख्य नगर पालिका अधिकारी कमलेश पाटीदार द्वारा शासकीय कार्यक्रम को पार्टी विशेष कार्यक्रम बनाने व जनप्रतिनिधियों के प्रोटोकॉल का खुला उल्लंघन किए जाने की शिकायत की गई।

हरदा विधायक डॉ. दोगने द्वारा प्रेषित किए गए शिकायती पत्र में लेख किया गया है कि नगर पालिका परिषद हरदा द्वारा दिनांक 09/03/2024 को पीलिया खाल में प्रधानमंत्री आवास के लोकार्पण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जो कि शासकीय कार्यक्रम था परन्तु मुख्य नगरपालिका अधिकारी, नगर पालिका परिषद हरदा द्वारा उक्त कार्यक्रम में प्रोटोकॉल का खुला उल्लंघन करते हुए शासकीय कार्यक्रम को पार्टी विशेष कार्यक्रम बना दिया गया एवं क्षेत्र के वर्तमान जनप्रतिनिधि/विधायक का अपमान किया गया।

  1. उक्त शासकीय कार्यक्रम का क्षेत्रीय विधायक को आमंत्रण नहीं दिया गया।
  2. उक्त शासकीय कार्यक्रम के बैनर में पार्टी विशेष के लोगों की फोटो लगाई गई और क्षेत्रीय विधायक को नजर अंदाज किया गया।
  3. लोकार्पण के पत्थर/प्रेस नोट में पार्टी विशेष के लोगों के नाम लिखे गए परन्तु क्षेत्रीय विधायक के नाम को नजरअंदाज कर अपमानित किया गया।
  4. मंच पर भी पार्टी विशेष के लोगों को बैठाया गया परन्तु क्षेत्रीय विधायक को जगह नहीं दी गई।
  5. मुख्य नगर पालिका अधिकारी हरदा द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जनता को गुमराह कर रहे है कि नगर पालिका स्वायत्त संस्था है। नगर पालिका एक्ट में संचालन परिषद करती है किसका नाम लेना है बुलाना है यह अध्यक्ष तय करेगा। जबकि नगर पालिका का बजट म.प्र. विधानसभा से आता है और म.प्र. विधानसभा में क्षेत्र का प्रतिनिधित्व स्थानीय विधायक करता है एवं नगर पालिका क्षेत्र की जनता भी विधायक को चुनती है।
    चूंकि शासन द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल अनुसार प्रत्येक शासकीय कार्यक्रम में क्षेत्रिय विधायक को सह-सम्मान आमंत्रण/स्थान दिया जाना अनिवार्य है क्योंकि नगर पालिका, जिला पंचायत, जनपद पंचायत अंतर्गत रहने वाली क्षेत्र की जनता अपना मत देकर विधायक को चुनती है। अतः मेरा अनुरोध है कि उपरोक्त प्रकरण को अपने संज्ञान में लेकर मुख्य नगर पालिका अधिकारी हरदा के विरूध उचित कार्यवाही करने का कष्ट करे। जिससे की इस प्रकार के कृत्य की पुनरावृत्ति न हो एवं उक्त कार्यक्रम के पत्थर में क्षेत्रीय विधायक का नाम अंकित करवाया जावे।
    हरदा विधायक डॉ. दोगने द्वारा यह भी कहा गया कि नगर पालिका किसी पार्टी विशेष या व्यक्ति विशेष की आय से नहीं चलती है यह अनुदानित संस्था है, शासन द्वारा दिए गए अनुदान से चलती है। जिसका बजट विधानसभा में विधायकों की उपस्थिति में तय होता है।

- Install Android App -

पूर्व मंत्री कमल पटेल द्वारा बताया गया 2011 की कांग्रेस शासित नगर पालिका द्वारा उन्हें आमंत्रण नहीं दिया गया। जब वह विधायक थे। तो मै उनसे पूछना चाहता हूँ क्या आपको विधायक के प्रोटोकॉल का ज्ञान नहीं था क्या ? यदि नहीं था तो इसमें मेरी भूल नही है मुझे अपने प्रोटोकॉल का ज्ञान है। इस लिए मेरे द्वारा विरोध किया गया आपके द्वारा भरे मंच से कहा गया कि मैं कभी भी भा.ज.पा ज्वाइन कर सकता हूँ तो यह बताइए मैं जनता द्वारा चुना गया विधायक हूं यदि मैं भा.ज.पा. ज्वाइन कर लेता हूँ तो आप राजनीति छोड बारंगा जाएंगे क्या ? सांसद प्रतिनिधि राजू कमेडिया मंच पर मंत्री जी का बचाव कर रहे थे क्या आपको ज्ञात है कि यदि स्वयं सांसद मंच पर उपस्थित हो तो सांसद प्रतिनिधि को शासकीय कार्यक्रम में बोलने का कोई अधिकार नहीं होता है। यह शासकीय कार्यक्रम को सत्ता के दबाव में मुख्य नगर पालिका अधिकारी हरदा द्वारा पार्टी विशेष का कार्यक्रम बना दिया गया एवं जनप्रतिनिधि/विधायक के प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया गया।

Don`t copy text!