Harda: 5 साल की मासूम से गैंगरेप के फरार आरोपी की गिरफ्तारी हेतु आई. जी. ने 15 हजार रू. का इनाम घोषित किया
हरदा / पुलिस महानिरीक्षक नर्मदापुरम् श्री इरशाद वली ने थाना रहटगांव में पंजीबद्ध प्रकरण क्रमांक 430/2023 में फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिये 15 हजार रूपये के पुरस्कार की घोषणा की है। जो कोई व्यक्ति अज्ञात आरोपी को गिरफ्तार करवाएगा या ऐसी सूचना देगा, जिसके आधार पर आरोपी की गिरफ्तारी संभव हो सके, ऐसे सूचना कर्ता को 15 हजार रुपये इनाम की राशि से पुरस्कृत किया जाएगा। सूचनाकर्ता का नाम पूर्णतः गोपनीय रखा जाएगा। पुरस्कार वितरण के संबंध में अंतिम निर्णय पुलिस महानिरीक्षक नर्मदापुरम् जोन का मान्य होगा। अभियुक्त के संबंध में दूरभाष क्रमांक 07574-250123, 07577-224713 पर भी सूचना दी जा सकती है। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।