Harda big breaking: खेत में काम कर रहे 7 मजदूरों पर आकाशीय बिजली गिरी, 2 गंभीर घायल, एक ने इलाज के दौरान तोड़ा दम
सिराली। रविवार शाम सिराली थाना क्षेत्र के करीबी ग्राम जिनवानिया में अंकित उन्हाले के खेत मे मिर्ची तोड़ रहे 7 मजदूरों पर आकाशीय बिजली गिरी! बिजली गिरने से किसान अंकित और एक अन्य मजदूर दीपक कोरकू गंभीर घायल हो गए। दोनो गंभीर घायलो को सिराली से हरदा जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। मजदूर दीपक कोरकू की इलाज के दौरान रात को मौत हो गई।वही पांच अन्य मजदूर मामूली झुलसे है।
रविवार को जिले के दो अन्य स्थानों पर भी बिजली गिरी है।