हरदा। जिले के हंडिया थाना के ग्राम बिछौला के निवासी 3 युवक की अजनाल नदी में नहाने के दौरान मौत हो गयी। पुलिस से मिली जानकारी में तीनों को तैरना नहीं आता था। इसलिए डूबने से मौत हो गयी।
मिली जानकारी में दोपहर के वक़्त निक्की राजपूत,चंदन राजपूत और मोहित विश्वकर्मा तीनों निवासी बिछोला माल निवासी,अजनाल नदी में नहाने गए थे
तैरना नहीं आता था इसलिए डूब कर उनकी मौत हो गयी।
तीनो मृतकों की उम्र 18 से 19 वर्ष बताई जा रही है। हंडिया टीआई पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए हैं। इधर गांव में मातम छा गया। वही परिवार जनों का रो रोकर बुरा हाल है।