मकड़ाई समाचार हरदा । जिला प्रोग्राम मैनेजर एक क्षय चिकित्सक के बिलों की फ़ाइल को सत्यापन करने और आगे बढ़ाने के लिए 10 हजार रु रिश्वत मांग रहे थे। डॉ जैन ने बजाय रिश्वत देने के भोपाल शिकायत कर कार्रवाई चाही। आज केके राजोरिया रंगे हाथ गिरफ्तार किए गए ।
क्या था मामला
दिनांक 7 सितम्बर को आवेदक डॉक्टर सुभाष जैन जिला क्षय अधिकारी हरदा ने पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त संगठन भोपाल को शिकायत की कि वह हरदा मे जिला क्षय अधिकारी के पद पर पदस्थ है l District programme manager हरदा कृष्णकांत राजोरिया के द्वारा जिला क्षय कार्यालय के बिलों की फ़ाइलो के सत्यापन करने एवं आगे बढ़ाने के लिए आवेदक से 10 हजार रूपयो की रिश्वत की मांग की जा रही है l आवेदक डॉक्टर। सुभाष जैन रिश्वत न देकर कृष्णकांत राजोरिया के विरूद्ध कार्यवाही चाहते थे। आवेदन के सत्यापन कार्यवाही उपरांत पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में , आज 13 सितम्बर को डीएसपी डा. सलिल शर्मा की टीम ने अनावेदक् कृष्णकांत राजोरिया को आवेदक डॉ सुभाष जैन से 10 हजार रूपयो की रिश्वत राशि लेने पर रँगे। हाथ पकड़कर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की l अनावेदक् के विरुद्ध प्रकरण मे कार्यवाही CMHO कार्यालय हरदा में जारी है।