ब्रेकिंग
मप्र विधानसभा मानसून सत्र के दूसरे दिन, कांग्रेसियों ने भैंस के आगे बजाई बीन लव जिहाद फंडिंग के फरार कांग्रेसी पार्षद अनवर डकैत की बेटी गिरफ्तार मूसलाधार बारिश से जलमग्न हुआ भोपाल, सडक़ों पर ढाई फीट तक पानी 2027 में पड़ेगा पूर्ण सूर्य ग्रहण, रात में लगने से भारत में नहीं आएगा नजर अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस के अवसर पर बाघों के संरक्षण का लिया संकल्प भारत-पाक सीजफायर पर डोनाल्ड ट्रंप ने फिर किया दावा उर्वशी रौतेला को मिली 7 करोड़ की भारी-भरकम राशि आज के समय में युवा कपल्स में धैर्य की कमी : सुनील शेट्टी फैशन आइकन मौनी रॉय फिर सुर्खियों में जर्जर भवनों से जानमाल का नुकसान न हो ! ऐसे भवनों को चिन्हित कर तोड़ा जाए !  कलेक्टर श्री सिद्धार्थ जै...

Harda big breking : जिला प्रोग्राम मैनेजर राजोरिया रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ़्तार !

मकड़ाई समाचार हरदा । जिला प्रोग्राम मैनेजर एक क्षय चिकित्सक के बिलों की फ़ाइल को सत्यापन करने और आगे बढ़ाने के लिए 10 हजार रु रिश्वत मांग रहे थे। डॉ जैन ने बजाय रिश्वत देने के भोपाल शिकायत कर कार्रवाई चाही। आज केके राजोरिया रंगे हाथ गिरफ्तार किए गए ।

- Install Android App -

क्या था मामला

दिनांक 7 सितम्बर को आवेदक डॉक्टर सुभाष जैन जिला क्षय अधिकारी हरदा ने पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त संगठन भोपाल को शिकायत की कि वह हरदा मे जिला क्षय अधिकारी के पद पर पदस्थ है l District programme manager हरदा कृष्णकांत राजोरिया के द्वारा जिला क्षय कार्यालय के बिलों की फ़ाइलो के सत्यापन करने एवं आगे बढ़ाने के लिए आवेदक से 10 हजार रूपयो की रिश्वत की मांग की जा रही है l आवेदक डॉक्टर। सुभाष जैन रिश्वत न देकर कृष्णकांत राजोरिया के विरूद्ध कार्यवाही चाहते थे। आवेदन के सत्यापन कार्यवाही उपरांत पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में , आज 13 सितम्बर को डीएसपी डा. सलिल शर्मा की टीम ने अनावेदक् कृष्णकांत राजोरिया को आवेदक डॉ सुभाष जैन से 10 हजार रूपयो की रिश्वत राशि लेने पर रँगे। हाथ पकड़कर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की l अनावेदक् के विरुद्ध प्रकरण मे कार्यवाही CMHO कार्यालय हरदा में जारी है।