Harda big news : ख़ून की कमी से जूझ रहा ब्लड बैंक, ब्लड बैंक को ब्लड की दरकार ! – रक्तदान करने ऑटो चालक यूनियन के सदस्य आए आगे, आज शिविर लगाकर करेंगे रक्त दान !
हरदा । रक्त को आपसी लड़ाई झगड़ो में व्यर्थ बहाने की बहुत खबरें आपने पढ़ी सुनी होंगी। आज ऑटो चालक यूनियन द्वारा सामूहिक रक्तदान से मनुष्यता को सार्थक करने को लेकर की जा रही पहल से जुड़ी खबर सबसे अहम है।
ब्लड बैंक को रक्त की कमी से जूझने की खबर मिलते ही जमीन से जुड़े ऑटो चालक यूनियन ने सबसे पहले पहल करते हुए अपने सभी साथियों के साथ ब्लड बैंक की एनीमिक कंडीशन को सुधारने का बीड़ा उठाते हुए सामूहिक रक्तदान का फैसला लिया।
आइए मानवता के हक़ में हम सब संकल्प लें – कि आप हम सब रक्त को व्यर्थ न बहाएं, आगे आएं रक्तदान कर अपना अमूल्य सहयोग करें ।
◆ आज 11 बजे शिविर –
हरदा ऑटो चालक यूनियन के सभी सदस्यों ने जिला अध्यक्ष मट्टु सोनी के नेतृत्व मे आज शिविर रख लिया।
आज दिनांक -17-12-2023 को सुबह 11 बजे से रक्तदान शिविर का आयोजन नया बस स्टेण्ड प्रागण में किया जाएगा । इसमें लगभग 120 अधिक ऑटो चालक रक्तदान करेंगे। यूनियन के अध्यक्ष ने मट्टु सोनी ने बताया कि इसके अलावा आम जन भी ब्लड डोनेट कर सकते हैं । यूनियन की तरफ से सभी सुविधा रहेगी। इस मौके पर आरटीओ भी मौजूद रहेंगे।