ब्रेकिंग
ब्रिटेन की धरती पर मोदी, स्वागत में उमड़े लोग धर्मांतरण के मास्टरमाइंड छांगुर पर ईडी ने कसा शिकंजा, संपत्ति होगी जब्त नए उपराष्ट्रपति की दौड़ में थावरचंद गहलोत और ओम माथुर सबसे आगे हिमाचल में बारिश और लैंडस्लाइड से 345 सड़कें बंद, 137 की मौत फिर भारत आएंगे चीनी नागरिक! 5 साल बाद जारी होने लगा टूरिस्ट वीजा जस्टिस वर्मा मामले की सुनवाई से सीजेआई गवई ने खुद को किया अलग धनखड़ के इस्तीफे पर बोले खड़गे- हमें लगता है दाल में कुछ काला है मध्य प्रदेश में तन्वी द ग्रेट टैक्स फ्री हुई Aaj ka rashifal: आज दिनांक 24 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे कलेक्टर श्री जैन व एसपी श्री चौकसे ने ग्राम जोगा में तटीय क्षेत्र का किया निरीक्षण

Harda big news। फटाखा फेक्ट्री में मजदूर की मौत के बाद , जागा प्रशासन किया सील, पाई गई अनियमितता

हरदा हंडिया। ग्राम कुंजरगांव तहसील हंडिया अंतर्गत स्थित भूमि खसरा नम्बर 91/28 रकबा 0.011 हे भूमिस्वामी मनीबाई पत्नि नंदलाल जाति अग्रवाल एवं खसरा नम्बर 91 / 46 रकबा 0.009 हे भूमिस्वामी सोमेश पिता नंदलाल जाति अग्रवाल के नाम से राजस्व रिकार्ड में दर्ज भूमि में निर्मित फैक्ट्रीनुमा भवन है एवं उससे लगे हुए टिन सेट के कमरों में बीते कल को रात्रि में चौकीदार अनिल पिता रामदयाल जाति कतिया को करंट लगने से मृत्यु होने की सूचना प्राप्त होने पर मौके पर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) हरदा, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) हरदा, तहसीलदार हंडिया, थाना प्रभारी हंडिया, एवं श्रम निरीक्षक तथा बिजली विभाग के ए.ई. के साथ संयुक्त रूप से मौका स्थल पर पहुँचकर घटना के सम्बन्ध में स्थल का निरीक्षण किया गया। मौके पर उक्त भवन के कुछ कमरों में बारूद जैसा पदार्थ पाया गया । भवन मालिक को बुलाए जाने पर भी वह मौके पर उपस्थित नही हुए, कुछ कमरों में लोगों के रहने के दैनिक उपयोगी सामान पाए गए। कुछ कमरों में ताले लगे हुए थे। मौके पर भूमिस्वामी व मृतक के परिजन उपस्थित नहीं होने से जिन कमरों में बारूद जैसे पदार्थ के अवशेष पाए गए उनके वैधानिक दस्तावेज प्राप्त न होने से उस कमरों को पंचगणों की उपस्थिति में सीलबंद किए गए। विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा बिजली कनेक्शन की जॉच की गई जिसमें मौके पर वैध कनेक्शन नही होना पाया गया। घटना के सम्बन्ध में पुलिस विभाग, राजस्व विभाग, विद्युत विभाग एवं श्रम विभाग के सक्षम अधिकारियों द्वारा आवश्यक जाँच एवं विवेचना की जा रही है, जाँच उपरान्त पाई गई अनियमितताओं के सम्बन्ध में नियमानुसार कठोर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी ।