ब्रेकिंग
हंडिया : पीएम श्री स्कूल के प्रधान पाठक ने खेल मैदान के लिए कलेक्टर के नाम तहसीलदार को सौंपा आवेदन ! पेट्रोल पंप पर छात्र से मारपीट, मोबाइल और चाबी छीनने का मामला दर्ज ! धरने के बाद मामला केस दर्ज पुलिस ने आन लाइन सेक्स रेकेट का भंडाफोड किया !  फोटो दिखाकर एडवांस रुपया लेते कार लड़की पहुंच जाती भिंड में किसानों पर लाठीचार्ज का मामला, सीएम मोहन यादव ने लिया संज्ञान, प्रधान आरक्षक सस्पेंड कार हादसा: लापता SI मदनलाल निनामा का शव नदी में तैरता मिला, लेडी कॉन्स्टेबल की तलाश जारी बुरहानपुर में बवाल: गणेश विजर्सन के दौरान हनुमान चालीसा का पाठ, अचानक शुरू हुआ पथराव कैबिनेट विस्तार की आहट: सीएम ने मांगी परफॉर्मेंस रिपोर्ट इस योजना से मालामाल होंगी बेटियां! शादी के लिए सरकार देती है एक लाख रुपये नेपाल संसद पर हमला: हिंसा में 18 की मौत, 170 घायल, सेना तैनात दिल्ली से भोपाल, अहमदाबाद और पटना रुटों पर दौड़ेंगी स्लीपर वंदे भारत

Harda big news। फटाखा फेक्ट्री में मजदूर की मौत के बाद , जागा प्रशासन किया सील, पाई गई अनियमितता

हरदा हंडिया। ग्राम कुंजरगांव तहसील हंडिया अंतर्गत स्थित भूमि खसरा नम्बर 91/28 रकबा 0.011 हे भूमिस्वामी मनीबाई पत्नि नंदलाल जाति अग्रवाल एवं खसरा नम्बर 91 / 46 रकबा 0.009 हे भूमिस्वामी सोमेश पिता नंदलाल जाति अग्रवाल के नाम से राजस्व रिकार्ड में दर्ज भूमि में निर्मित फैक्ट्रीनुमा भवन है एवं उससे लगे हुए टिन सेट के कमरों में बीते कल को रात्रि में चौकीदार अनिल पिता रामदयाल जाति कतिया को करंट लगने से मृत्यु होने की सूचना प्राप्त होने पर मौके पर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) हरदा, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) हरदा, तहसीलदार हंडिया, थाना प्रभारी हंडिया, एवं श्रम निरीक्षक तथा बिजली विभाग के ए.ई. के साथ संयुक्त रूप से मौका स्थल पर पहुँचकर घटना के सम्बन्ध में स्थल का निरीक्षण किया गया। मौके पर उक्त भवन के कुछ कमरों में बारूद जैसा पदार्थ पाया गया । भवन मालिक को बुलाए जाने पर भी वह मौके पर उपस्थित नही हुए, कुछ कमरों में लोगों के रहने के दैनिक उपयोगी सामान पाए गए। कुछ कमरों में ताले लगे हुए थे। मौके पर भूमिस्वामी व मृतक के परिजन उपस्थित नहीं होने से जिन कमरों में बारूद जैसे पदार्थ के अवशेष पाए गए उनके वैधानिक दस्तावेज प्राप्त न होने से उस कमरों को पंचगणों की उपस्थिति में सीलबंद किए गए। विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा बिजली कनेक्शन की जॉच की गई जिसमें मौके पर वैध कनेक्शन नही होना पाया गया। घटना के सम्बन्ध में पुलिस विभाग, राजस्व विभाग, विद्युत विभाग एवं श्रम विभाग के सक्षम अधिकारियों द्वारा आवश्यक जाँच एवं विवेचना की जा रही है, जाँच उपरान्त पाई गई अनियमितताओं के सम्बन्ध में नियमानुसार कठोर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी ।