ब्रेकिंग
हरदा में ऑटो रिक्शा रैली के माध्यम से दिया गया नशा मुक्ति का संदेश 19 साल में भी दुकान बिक्री की राशि जमा नहीं चेहरा देखकर कार्रवाई कर रही हरदा नगर पालिका – बकायेदारों... भारत और ब्रिटेन ने मुक्त व्यापार समझौते पर किए हस्ताक्षर हरदा लायंस क्लब ने हरियाली अमावस्या पर किया पौधारोपण  सीबीएसई बोर्ड के क्षेत्रीय निदेशक विकास अग्रवाल ने स्कूल संचालक से की अभद्रता हरदा: सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की जान बचायें और 25 हजार रूपये पायें मुंबई ट्रेन ब्लास्ट : सभी 12 दोषियों को बरी करने पर रोक रूस : 50 यात्रियों को ले जा रहा विमान क्रैश ब्रिटेन की धरती पर मोदी, स्वागत में उमड़े लोग धर्मांतरण के मास्टरमाइंड छांगुर पर ईडी ने कसा शिकंजा, संपत्ति होगी जब्त

Harda big news। 17 वर्ष की किशोरी को नकली RTO अफसर बनकर प्रेम जाल में फंसाया, फिर महाराष्ट्र में ले जाकर किया रेप

मकड़ाई समाचार हरदा। सोशल मीडिया के इस जमाने में हर कोई प्रेमजाल में फंसाकर नाबालिक युवतियों का शोषण कर रहा है। मध्यप्रदेश के हरदा में 17 साल की किशोरी से रेप का मामला सामने आया है। आरोपी युवक ने लड़की से सोशल मीडिया के जरिए संपर्क में आया और खुद को आरटीओ अफसर बताकर झांसे में लिया। इंस्टाग्राम पर आरटीओ अधिकारी लिखा वाहन का भी फोटो लगाकर किशोरी को प्रेम जाल में फंसाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। ऐसा ही कुछ हुआ हरदा जिले में जहा आरोपी युवक ने एक किशोरी से सोशल मीडिया के माध्यम से दोस्ती की फिर उसके साथ रेप किया। वह उसे अपने साथ महाराष्ट्र ले गया,। फिलहाल पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए परिजनों की शिकायत पर गुरुवार रात को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

सिटी पुलिस थाना से मिली जानकारी के अनुसार परिजनों ने 23 दिसंबर को बेटी के लापता होने की शिकायत दर्ज करवाई थी। परिजनों ने अपहरण की शंका भी जाहिर की थी। मामले में पुलिस ने अपहरण की धाराओं में केस दर्ज किया था।

हरदा पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार अग्रवाल के निर्देशानुसार सिटी कोतवाली पुलिस टीम को जांच में पता चला कि लड़की महाराष्ट्र के ग्राम पिंपरीखुर्द हिवरखेड़ी थाने के रहने वाले अक्षय पिता रविन्द्र बकोड़े (25) के संपर्क में थी। दोनों की मोबाइल पर लंबी बात होने के साथ ही चैटिंग भी हुआ करती थी ।

RTO अधिकारी बनकर झांसे में लिया

सिविल लाइन थाने के एसआई संतोष रघुवंशी ने बताया कि नाबालिग 10वीं की छात्रा है। वह मां के मोबाइल का उपयोग किया करती थी। करीब दो महीने पहले अक्षय से सोशल मीडिया के जरिए उसका संपर्क हुआ। बातचीत बढ़ी तो दोनों नंबर एक्सचेंज कर लिए। लड़के ने अपनी प्रोफाइल पर आरटीओ लिखी गाड़ी का फोटो लगा रखा था। बातचीत शुरू हुई तो उसने खुद को आरटीओ अफसर बताया।

- Install Android App -

आरटीओ लिखी गाड़ी देखकर लड़की को उसकी बातों पर भरोसा हो गया। दोनों के बीच लंबी बात और चैटिंग होने लगी। लड़का 23 दिसंबर को हरदा पहुंचा और लड़की को अपने साथ ट्रेन से भुसावल ले गया। यहां से आकोट ले आया। पड़ताल के बाद पुलिस ने 366, 376 (2) (एन) और पास्को एक्ट की धाराएं बढ़ा दीं। गुरुवार को आरोपी को गांव से लेकर हरदा पहुंची। शुक्रवार को मेडिकल के बाद कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

किराए के मकान में रखकर किया रेप

किशोरी ने बताया कि हरदा से वह उसे भुसावल ले गया। यहां से आकोट ले गया। यहां पर किराए के मकान में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने साइबर सेल की मदद से युवती को तलाशा किया।

मोबाइल की लोकेशन के आधार पर पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए जब आकोट पहुचीं। इस दौरान पुलिस को आरोपी को पकड़ने में खासी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस को साइबर सेल से मिली लोकेशन में जिस जगह का पता लगा, वहां तीन बार जाकर सर्च किया गया, लेकिन आरोपी को पुलिस के आने की भनक लगने से उसने अपना मोबाइल बंद कर दिया। आरोपी रोजगार के लिए एक बाइक शोरूम में पहुंचा, यहीं से वह पकड़ में आ गया।आरोपी युवक को पकड़ने के बाद टीम आकोट स्थित किराए के मकान पर पहुंची, जहां नाबालिग मिली।

=