Harda: बीती रात टिमरनी पोखरनी मार्ग पर तारा वेयर हाउस के आगे बघवाड निवासी 38 वर्षीय बाइक सवार सुरेंद्र राव को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी ।
मिली जानकारी के अनुसार बीती रात वहां से गुजर रहे राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। मृतक के परिजन पुलिस की मदद से घायल सुरेंद्र को शासकीय अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित किया,मृतक सुरेंद्र टिमरनी के रेलवे रैक पॉइंट पर हम्माली का कार्य कर वापस घर जा रहा था।इस दौरान दुर्घटना में हुई उसकी मौत।