ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 8 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे गंभीर मरीजों को रेफर करने पीएम श्री एम्बुलेंस सेवा का संचालन प्रदेश सहित जिले में संचालित Live maa narmda: मां नर्मदा का रौद्र रूप देखे वीडियो, लगातार हो रही बारिश से तेजी से बढ़ रहा जलस्तर रेत का अवैध परिवहन कर ले जा रहे 2 ट्रेक्टर ट्राली करताना पुलिस ने पकड़ी। केस दर्ज भारतीय किसान संघ रहटगांव तहसील के प्रतिनिधि मंडल ने आज हरदा कलेक्टर सिद्धार्थ जैन से मुलाकात की अब निजी चिकित्सक देंगे हरदा के संजीवनी क्लिनिकों पर अपनी सेवाएं : कलेक्टर श्री जैन ने निजी चिकित्सको... मप्र में मूँग और उड़द की खरीदी आज से प्रारम्भ!  जानिए क्या है मूँग और उड़द का समर्थन मूल्य तस्वीर देखिए सीएम मोहन यादव सरकार: धरती पुत्र किसान परिवार के महिलाएं , बच्चे , बुजुर्ग सभी खाद के... उज्जैन: मोहर्रम के जुलूस में बवाल युवकों ने बेरिकेड्स गिराये , 6 पुलिसकर्मी घायल Aaj ka rashifal: आज दिनांक 7 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे

Harda Big news: कार सवार दो युवकों से एक पिस्टल एवं तीन जिंदा कारतूस जब्त!

Harda पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे हरदा के निर्देशन में  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  हरदा एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग हरदा जिला हस्दा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिविल लाईन हस्दा निरीक्षक संतोष सिंह एवं टीम व्दारा आरोपी दीपक विश्नोई एवं दीपेश विश्नोई से एक पिस्टल कीमती दस हजार रूपये एक व्रिजा कार कीमती आठ लाख रूपये जप्त किया गया घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है ।

- Install Android App -

थाना पर मुखबिर व्दारा सूचना प्राप्त हुई कि कि माँ रेवा सिलीकॉन सिटी के पास समृध्दि शॉपिंग माल के सामने एक संदिग्ध कार क्रमांक MP 47 CA 4152 बीटारा ब्रेजा खडी हुई है हमराह स्टाफ के साक्षी गवाहन को हमराह लेकर उक्त कार के पास पहुंचे जिसके गेट खुलवाये जिसमे से दो व्यक्ति बाहर आये जिनका नाम पता पूछा जिन्होने अपना नाम दीपेश पिता अशोक विश्नोई उम्र 32 साल निवासी एल.आई.जी. कालोनी हरदा एवं दीपक पिता लक्ष्मीनारायण विश्नोई उम्र 25 साल निवासी नहाडिया बताया जिनकी जामा तलाशी ली गई। जो दीपक विश्नोई के कमर के दाहिने तरफ एक लोहे का देशी का पिस्टल खुसा हुआ मिला जिसकी मैग्जीन में एक जिंदा राउण्ड भरा हुआ था तथा दीपेश विश्नोई की जामा तलाशी लेने पर पेंट की दाहिनी जेब से दो जिंदा कारतूस मिले उक्त दोनो व्यक्तियो से पिस्टल, कारतूस एवं कार के संबंध में लायसेंस पूछा जिन्होने कोई दस्तावेज का होना नही बताया। उक्त आरोपीगणो का कृत्य धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का पाया जाने से आरोपी दीपक विश्नोई के कब्जे से एक देशी लोहे की पिस्टल व एक जिंदा कारतूस एवं आरोपी दीपेश विश्नोई के कब्जे से दो जिंदा कारतूस व मारूति ब्रेजा कार को समक्ष गवाहन मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का पाये जाने से आरोपी के गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।

विशेष योगदान – निरीक्षक संतोष सिंह चौहान, उनि संदीप यादव, उनि रिपुदमन सिंह, उनि अनिल गुर्जर, प्रधान आरक्षक मुरारी दुबे, आरक्षक प्रदीप मालवीय, आरक्षक उमेश पवार, आरक्षक राहुल वर्मा का विशेष योगदान रहा