ब्रेकिंग
सिवनी मालवा: सड़क पर आवारा घूम रहे पशुओं की समाजसेवकों ने ली सुध, लगाए रेडियम  Aaj Ka Rashifal | राशिफल दिनांक 27 जुलाई 2024 | जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे Khirkiya News: ग्राम पोखरनी में आवारा कुत्तों की तादात बढ़ने से ग्रामीणों में भय का माहौल बाइक सवार ... Bhopal News: श्री प्रभात झा ने आदर्श जीवन जिया, वरिष्ठ नेता, लेखक और विचारक श्री प्रभात झा के निधन प... Harda Big News: हंडिया पुलिस को मिली सफलता गुम नाबालिक बालिका को इंदौर से किया दस्तयाब परीजनों के सु... Harda News: शासकीय कन्या शाला हरदा को नहीं बनाया जावे सी.एम. राईज स्कूल विधायक डॉ. दोगने Harda News: टिमरनी में जन्म मृत्यु पंजीयन के संबंध में प्रशिक्षण सम्पन्न Harda News: कृषि कार्य के दौरान मृत्यु होने पर किसान को 4 लाख रू. की मदद स्वीकृत Harda News: स्वामी विवेकानन्द महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति की बैठक सम्पन्न Harda News: पॉलिटेक्निक कॉलेज की जनभागीदारी समिति की बैठक सम्पन्न

Harda Big news: हरदा पुलिस ने कि बड़ी कार्यवाही, फोर व्हीलर वाहन से 30 पेटी अवैध शराब जब्त ,दो आरोपियों पर केस दर्ज

हरदा। पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस हरदा की नशे के विरूद्ध कार्यवाही निरंतर जारी है। थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा रन्हई रोड पर एक पिक-अप वाहन से 30 पेटी अवैध शराब जप्त की गई जिसकी किमत लगभग 01 लाख 10 हजार रूपए है । पिक अप वाहन जब्त कर अवैध शराब तस्करी में लिप्त एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया।

  • होली कि ड्य़ूटी पर गश्त कर रहे थे पुलिस कर्मी, पुलिस  वाहन देखकर गाड़ी घुमाई , पुलिस ने पीछा करके पकड़ा 

आज थाना कोतवाली पुलिस टीम होली ड्युटी के लिए भ्रमण पर थी तभी रन्हई रोड पर रन्हई तरफ से आ रहा एक चार पहिया वाहन थाने की गाडी देखकर वापस गाड़ी घुमाकर उसी रोड पर रन्हई तरफ जाने लगा जिसका पीछे करते अजनाल नदी पुल के पास परेटिया कॉलोनी के आगे घेराबंदी कर रोका जिसमें बैठे ड्रायवर से उसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम मेवालाल पिता जीता राठौर जाति बंजारा उम्र 32 साल निवासी ग्राम सडियापानी हरसूद खंडवा का होना बताया।

शंका होने पर वाहन में देखा तो पूछताछ कि तो पिक-अप वाहन में अवैध शराब होना बताया। पिक-अप वाहन की तलाशी लेने उसमें 27 पेटी देशी सफेद प्लेन मदिरा मिली जिसकी प्रत्येक पेटी में 180-180 एम०एल० के 50-50 क्वाटर मिले जो कुल 1350 क्वाटर (243 लीटर) एवं 03 पेटी देशी मसाला मदिरा मिली जिसकी प्रत्येक पेटी में 180-180 एम0एल0 के 50-50 क्वाटर मिले जो कुल 150 क्वाटर (27 लीटर) इस प्रकार कुल 1500 क्वाटर में 270 लीटर अवैध शराब जप्त की गई। उक्त अवैध शराब की कीमत लगभग 01 लाख 10 हजार रूपए है।

साथ ही घटना में प्रयुक्त पिक-अप वाहन भी जप्त किया गया जिसकी किमत लगभग 07 लाख रुपए है। उक्त कार्यवाही पर थाना हरदा जिला हरदा में अपराध कं० 192/24 धारा 34(2) Excise Act का कायम कर विवेचना में लिया गया।

आरोपी मेवालाल राठौर को माननीय न्यायालय पेश कर 02 दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया, पूछताछ के दौरान आरोपी मेवालाल राठौर ने बताया कि उसने उक्त अवैध शराब पोखरनी शराब दुकान के संचालक अरविंद सिंह से खरीदी थी। जो संदेही अरविंद सिंह पिता कमतासिंह उम्र 48 साल निवासी चंपारन बिहार हाल संचालक पोखरनी खिरकीया कंपोजिट वाईन शॉप को अभीरक्षा में लेकर पूछताछ की गई बाद गिरफ्तार किया गया।

- Install Android App -

इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका।

पुलिस टीम में निरीक्षक खान थाना प्रभारी हरदा, उप निरीक्षक सीताराम पटेल, प्र०आर० तुषार धनगर, दुर्गेश सेंगर, आरक्षक शैलेन्द्र परमार, सजन ठाकुर, वीरेन्द्र राजपूत, बृजेश बड़कुर, कमलेश परिहार, संतोष ओझा शामिल थे।

Don`t copy text!