Harda Big News: कलेक्टर एसपी के सख्त निर्देश से मचा हड़कंप : रेत का अवैध उत्खनन परिवहन करने वाले डफर पकड़े,
हरदा : जिले मे कलेक्टर श्री आदित्य सिंह एवम पुलिस अधीक्षक श्री अभिनव चौकसे के निर्देशन मे खनिज के अवैध उत्खनन एवम परिवहन के रोकथाम की कार्यवाही निरन्तर जारी है। जिसमे जिले के विभिन्न स्थानो मे पुलिस, राजस्व एवम खनिज विभाग द्वारा कारवाई की गई है।
दिनांक 11/3/2024 को रेत का अवैध परिवहन करते हुए एक डम्पर जप्त कर सिविल लाइन थाना हरदा मे खड़ा किया गया है। इसके अलावा दिनांक 12/3/2024 को खनिज केअवैध/ओव्हर लोड परिवहन करते हुए पांच डम्पर एवम एक ट्रक सिविल लाइन थाना हरदा मे खडा कराए गए है । इन सभी वाहनो मे नियमानुसार कारवाई प्रस्तावित की जावेगी। पुलिस, राजस्व एवम खनिज विभाग द्वारा 12 एवम 13 मार्च को ग्राम छिपानेर मे रेत के अवैध उत्खनन से सम्बंधित स्थानो की जांच की गई जिसमे चार अलग अलग स्थानो मे कुल 70 डम्पर अवैध भंडारण पाया गया जिसे जे सी बी के माध्यम से मिट्टी मिलाकर नष्ट किया गया। जिला खनिज अधिकारी श्री आरपी कमलेश ने बताया कि जिले मे अवैध उत्खनन एवम परिवहन के रोकथाम की कारवाई सतत जारी रहेगी।