ब्रेकिंग
ऑन लाईन फ्राड से बचाने हरदा पुलिस चला रही है जागरूकता अभियान,  मुख्य चौराहों पर लगाये बैनर फ्लेक्स भाजपा सदस्यता अभियान 2024 के लिए हरदा जिले की कार्यषाला हुई सम्पन्न,! सवा लाख के लक्ष्य को पूर्ण करे... MP BIG NEWS: हरदा आने वाले 72 घंटो मे भारी बारिश की चेतावनी ! नदी नाले सब उफान पर । रहटगांव: भारतीय किसान संघ प्रतिनिधि मंडल ने बिजली संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए जे ई उपेंद्र म... MP BIG news: खुले बोरवेल में दुर्घटना होने पर होगी एफ.आई.आर, बचाव कार्य की राशि भी ड्रिलिंग एजेंसी ए... हंडिया : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का विधायक दोगने ने किया निरीक्षण कोलकाता रेप मर्डर काण्ड मामले मे नया खुलासाCBI के हाथ लगे फोटो और विडियो नदी में नाव पलटी: गंडक नदी में नाव पलटने से आधा दर्जन लोग डूबे रेस्क्यू जारी गोताखोर कर रहे नदी मे ... JIO 28-Day Recharge: JIO ने लॉन्च किया सबसे सस्ता Recharge Plan, 28 दिनों के लिए मिलेगा Unlimited Ca... समुद्र मे भारत की नौसेना मे अमेरिका की पनडुब्बी सोनोब्वाय होगी शामिल, भारत को समुद्रीक सुरक्षा होगी ...

Harda big news: कल भी जारी रहेगा बन्द ! शिक्षण संस्थान खुले रहेंगे! आज के बन्द को लेकर डीईओ ने स्कूलों को दिए शोकाज नोटिस ! बन्द-कर्ताओं ने राज्यपाल के नाम दिया ज्ञापन !

हरदा । सर्व हिन्दू समाज द्वारा आज कोई कार्रवाई न होने पर कल भी हरदा ज़िला बन्द करने की मांग को लेकर 11 तारीख को बन्द और चक्का जाम की सूचना शहर में संदेश प्रसारित कर दी गयी है ।

मिली जानकारी में, शिक्षण संस्थान खुले रहेंगे। जानकारी के मुताबिक 10 अक्टूबर को स्कूल बंद होने को लेकर ज़िला शिक्षा अधिकारी ने कई संस्थान को शोकाज नोटिस दिए हैं।

इधर व्यापारिक प्रतिष्ठान के लगातार दूसरे दिन बन्द होने की सूचना पर जनचर्चा जारी है। स्थिति स्पष्ठ नहीं है।

- Install Android App -

कुचबंदिया समाज ने मृतिका को दी श्रद्धांजलि

आज के बन्द के दौरान कलेक्टर के माध्यम से राज्यपाल महोदय को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें पुलिस द्वारा सुरभि के सुसाइड नोट को परिजनों से छिपाने , अन्य आरोपी को बचाकर साजिद अंसारी को जेल भेजने की प्रक्रिया, सुसाइड नोट में गैंग रेप का जिक्र, मृतिका के मोबाइल की काल डिटेल, किस किसने कब कब काल किया, किसने बातचीत की, रुपयों की मांग, धमकी की जानकारी व अन्य कई बिंदुओं का उल्लेख है।

क्या है शोकाज नोटिस –

कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी हरदा जिला हरदा नवीन भवन महा.गां.उ.मा. विद्यालय के पीछे हरदा E-mail Add. deohar mp@nic.in फोन नंबर- 07577-224780

प्रति,

प्राचार्य ,,,,,,,,,,,,
अशासकीय हाईस्कूल / हायर सेकेण्डरी विद्यालय जिला हरदा

विषयः दिनांक 10.10.2023 को अध्यापन कार्य न कराने के संबंध में कारण बताओं सूचना पत्र।

उपरोक्त विषय में ज्ञात हुआ है कि आपके द्वारा विद्यालय में विद्यार्थियों का दिनांक 10.10.2023 को अध्यापन कार्य नहीं कराया गया है। संस्था में किन कारणों से विद्यार्थियों का अध्यापन कार्य नहीं कराया गया है इस संबंध में अपना स्पष्टीकरण तत्काल इस कार्यालय को प्रेषित करना सुनिश्चित करें अन्यथा की स्थिति में शासन के निर्देशानुसार कार्यवाही की जाएगी।

जिला शिक्षा अधिकारी
जिला हरदा

हरदा, दिनांक ०.१0.25

पृष्ठा. क्र. / सामान्य/विद्या/2023/50/4 प्रतिलिपि:

1. कलेक्टर महोदय जिला हरदा की ओर सादर सूचनार्थ ।

2. मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हरदा की ओर सादर सूचनार्थ ।

3. संयुक्त संचालक लोक शिक्षण नर्मदापुरम संभाग नर्मदापुरम की ओर सादर सूचनार्थ ।

4. जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र हरदा की ओर सूचनार्थ एवं आवश्यक

कार्यवाही हेतु ।

5. विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी हरदा, खिरकिया, टिमरनी की ओर सूचनार्थ एवं आवश्यक

कार्यवाही हेतु । 6. विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक हरदा, खिरकिया, टिमरनी की ओर सूचनार्थ एवं आवश्यक

कार्यवाही हेतु ।

क्या है “ज्ञापन” में मुख्य मांगे –

माननीय राज्यपाल महोदय
महामहिम मoप्रo भोपाल

द्वारा: श्रीमान कलेक्टर महोदय हरदा

ज्ञापनकर्ता हरदा जिला हरदा म०प्र० के समस्त हिन्दु संगठन ।

विषय- दिनांक 06/10/2023 को रेल से कटकर हिन्दु युवती द्वारा लव जेहाद के कारण की गई आत्महत्या के मामले मे ।

महोदयजी

निवेदन है कि लव जेहाद का शिकार होकर दिनांक 06/10/2023 को रात्रि लगभग 07-08 बजे रेल से कटकर हरदा की एक हिन्दु युवती ने आत्महत्या की उस संबंध मे जी. आर.पी पुलिस ने मृत युवती के पास से बरामद सुसाईड नोट के बारे में युवती के परिजनों को 48 घंटे बाद दिनांक 08/10/2023 को शाम करीब 7 से 8 के मध्य बताया-

” पुलिस ने 48 घंटे तक सुसाईट नोट मृतिका के परिजनों से क्यों छिपाया जांच कर दोषी के विरूद्ध कार्यवाही की जावे’।

2/ मामले में दर्ज की गई एफ. आई. आर घटना के लगभग 72 घंटे बाद दिनांक 10/10/2023 को रात को करीब 10-11 बजे फरियादी पक्ष को दी गई।
“बार बार मांगे जाने पर विधि अनुसार फरियादी को एफ.आई.आर निःशुल्क प्रति तत्काल नहीं देकर तमाम हिन्दु संगठन द्वारा बार बार मांगे जाने पर नहीं देने का क्या कारण है? जांच कर दोषी के विरूद्ध कार्यवाही की जावे ।

03/ यह कि, पुलिस ने आरोपी से हिरासत मे पूछताछ लेकर सुसाईड नोट एवं मृतिका के मोबाईल पर आये नंबर सुसाईड नोट अनुसार ब्लाक किये, 79 नंबरो के संबंध में आरोपी से पूछताछ हेतु पुलिस रिमाण्ड नहीं लेकर ताबडतोड दिनांक 09/10 /2023 को न्यायालय में पेश कर जेल क्यों भेजा गया।

पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, उसकी कोई जानकारी फरियादी पक्ष को नहीं दी गई।

फरियादी पक्ष ने आरोपी साजिद अंसारी को इस कृत्य को करने में मदद करने वालो का नाम बताये जाने पर भी, उससे कोई पूछताछ नहीं की गई क्यों ?

मृतिका के शव के साथ बरामद मृतिका के मोबाईल का पेटर्न लॉक उसके भाई द्वारा खोलने के बाद भी मृतिका के मोबाईल के अंदर की साक्ष्य के आधार पर अन्य सहयोगी दोषियो पर कार्यवाही क्यो नही की जा रही है? कार्यवाही की जावे ।

पुलिस ने जिन धाराओं में मामला दर्ज किया है, निष्पक्ष अनुसंधान कर उचित, सही धाराए और बढ़ायी जावे।

लव जिहादी आरोपी के मकान पर बुलढोजर चलाया

जावे ।मृतिका के बरामद मोबाईल एवं सुसाईड नोट अनुसार विवेचना कर घटना में संलिप्त अन्य दोषियों के विरूद्व भी कार्यवाही की जाये। मृतिका से बरामद सोसाईड नोट में पैसे का भी जिक है जिसमे आरोपीगणो ने मृतिका के साथ अडीबाजी की है उक्त कृत्य की भी धारा बडाई जावे ।

इस घटना का न्यायालयीन विचारण फास्टट्रैक कोर्ट के माध्यम से कराई जावे ।

दोषी को फांसी की सजा दी जावे।

निष्पक्ष पारदर्शी जांच / अनुसंधान किया जावे।

मृतिका के मोबाईल पर घटना वाले दिन जिन जिन लोगों के काल आये और गये उन-उन लोगो से भी पूछताछ की जाये एवं उनके एस.एम.एस, ई-मेल की भी जांच की जाये, उसमे जो भी दोषी पाया जाता है उनके विरूद्ध कार्यवाही की जाये।

हम समस्त हिन्दु संगठन इस ज्ञापन के माध्यम से अनुरोध करते है कि, इस मामले में उपरोक्त दिये गये बिन्दुओ पर गंभीरता पूर्ण विचार कर उचित कार्यवाही करे, अन्यथा इसके बाद उग्र / धरना / आंदोलन किये जायेगे, जिसके लिये प्रशासन जबाबदार व जिम्मेदर रहेगा।

दिनांक – 10/10/2023

ज्ञापन देने वाले

हरदा जिला के समस्त अधोहस्ताक्षरकर्ता

आवेदकगण

प्रतिलिपि
1. श्रीमान डी.जी.पी महोदय 2. श्रीमान एस.पी महोदय द्वारा रजि. ए०डी. एवं ई-मेल

3. अन्य समस्त उच्चाधिकारियो