Harda Big News: किसान की बाइक में रखा एक लाख रुपए से भरा हुआ झोला, नाबालिक चुरा कर भागा, कैमरे में कैद हुई घटना
हरदा : जिले के ग्राम जिजगांव निवासी किसान द्वारका प्रसाद पिता सीताराम शर्मा (52) साल ने शुक्रवार को सोयाबीन की फसल को मंडी में बिक्री के लिए लेकर आए थे।
जिसके बाद उन्होंने व्यापारी से करीब एक लाख दो हजार रुपए की राशि फसल बेचने के बाद ली थी। उसके बाद किसान माल गोदाम के पास मार्केटिंग सोसायटी में खाद लेने आए थे। इस दौरान जब वह किसी से बात कर रहे थे। इस दौरान कोई उनकी बाइक में टंगे रुपयों से भरे झोले को लेकर भाग गया। यह पुरी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई है।
घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज में एक नाबालिक किसान की बाइक से रुपयों से भरा झोला ले जाते दिखाई दे रहा है। जिस नाबालिग ने झोला निकाला, वह किसी युवक के साथ बाइक से बैठकर जाता दिखाई दे रहा है। ऐसी आशंका जताई जा रही है की किसान की रेकी मंडी से ही कोई कर रहा था। उसके बाद अज्ञात चोरों ने इस चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। किसान ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है।