Harda Big news: जिले से लगभग 56 कार और 139 मोटर साइकिल चालको और उनके वाहनों की जांच की गई । 18 वाहन चालक पर चालानी कार्यवाही भी की गई ।
हरदा। देर रात पुलिस ने की वाहनों की चेकिंग रिमझिम बारिश में भी पुलिस मैं जारी रखा चेकिंग अभियान। पुलिस अधीक्षक श्री अभिनव चौकसे के निर्देशन में हरदा पुलिस द्वारा लगातार वाहन चेकिंग की जा रही है।
कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं अपराधों की रोकथाम के लिए हरदा पुलिस के सभी थानाप्रभारी को देर रात अपने अपने थाने क्षेत्र में वाहन चेकिंग करने, संदिग्ध लोगों से पूछताछ करने तथा अवैध शराब , एमडी जैसे पदार्थो की तस्करी की रोकथाम करने पुलिस अधीक्षक चौकसे द्वारा निर्देशित किया गया था । निर्देशो के पालन में रात्रि 10:00 बजे से लगातार वहां चेकिंग की जा रही है ।
उपरोक्त चेकिंग से जहां अपराधियों मे भय का माहौल है, वहीं दूसरी ओर आमजनों में सुरक्षा का विश्वास उत्पन्न हुआ है। इस प्रकार थाना कोतवाली, सिविल लाईन, हंडिया, टिमरनी ,छीपाबड़, रहट गांव थाना प्रभारी अपने थाने के बल के साथ रोड मे उतरे ।
पूरे जिले से लगभग 56 कार और 139 मोटर साइकिल चालको और उनके वाहनों की जांच की गई । 18 वाहन चालक पर चलानी करवाही भी की गई ।