Harda Big News: पूर्व विधायक रामकिशोर दोगने को हरदा विधानसभा की जनता ने दिया आशीर्वाद। 870 वोट से विजय हुए |
हरदा विधानसभा चुनाव में भाजपा के कमल पटेल को कांग्रेस के आर के दोगने ने 870 वोट से हराया। पूर्व विधायक दूसरी बार हरदा के विधायक बने। हालाकि इस सीट पर कांटे की टक्कर रही।